BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 जुलाई, 2006 को 11:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अखबार वाला वो लड़का!
सौरभ
सौरभ घर की ख़ुराकी चलाने के लिए अख़बार बेचता है और साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल है
अख़बार बेच कर पढ़ाई कर रहे कोलकाता के सौरभ बोदक ने दसवीं कक्षा में 92 फ़ीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं. पढ़िए होनहार छात्र की कहानी उसी की जुबानी...

''मैंने जबसे होश संभाला अपने पिता समीर बोदक को अख़बार बेचते ही देखा. वे हमारी नींद टूटने के पहले ही घर से निकल जाते थे और सूरज चढ़ने पर घर लौटते थे.

बचपन से उनकी मेहनत देख कर ही मैंने तय किया कि जीवन में कुछ बन कर ही मैं पिता की इस मेहनत का फल दे सकता हूं. इसी लगन ने तमाम अभावों के बीच मुझमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

बड़े भाई भी घर का खर्च चलाने के लिए अख़बार बेचते हैं. कुछ बड़ा हुआ तो मैंने भी अतिरिक्त आमदनी के लिए अख़बार बेचने का फ़ैसला किया.

मैं सियालदह रेलवे स्टेशन से अख़बार ख़रीद कर साल्टलेक और बालीगंज इलाके में घर-घर बाँटता हूँ. उसके बाद लौट कर तैयार होकर स्कूल पहुंचता हूं.

मैं जिस बेलियाघाटा देशबंधु स्कूल में पढ़ता हूँ, वहां के तमाम शिक्षक और छात्र मुझे बहुत मानते हैं.

स्कूल ने मेरी लगन और परीक्षा के नतीजों को देख कर फ़ीस तो माफ़ कर ही दी है, मुझे मुफ़्त में किताबें भी मुहैया करा दी हैं.

घर की ख़ुराकी

मेरे पिता बीते 25 वर्षों से रोजाना मीलों साइकिल चलाते रहे हैं. इस वजह से अब उनकी तबियत ठीक नहीं रहती. ऐसे में मेरी आय से किसी तरह घर का खर्च भी चलता है.

 मेरे पिता बीते 25 वर्षों से रोजाना मीलों साइकिल चलाते रहे हैं. इस वजह से अब उनकी तबियत ठीक नहीं रहती. ऐसे में मेरी आय से किसी तरह घर का खर्च भी चलता है
सौरभ बोदक

घर में माता-पिता के अलावा हम दो भाई हैं. मेरे घरवालों को उम्मीद है कि मैं पढ़-लिख कर एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा और उनकी तक़लीफें दूर हो जाएंगी. मैं उनके सपने को साकार करने का भरसक प्रयास कर रहा हूँ.

सपने मैंने भी देखे हैं. मेरा सपना इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर बनने का है. इसके लिए मैं भारतीय तकनीकी संस्थान यानी आईआईटी और राज्य की साझा प्रवेश परीक्षा में बैठूंगा.

मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए कहीं से कोचिंग कर सकूं. लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी है. स्कूल के शिक्षकों ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी में मदद का भरोसा दिया है.

स्कूल के शिक्षक दूसरे छात्रों को मेरी मिसाल देते हैं. लेकिन यह अच्छा नहीं लगता है. आख़िर जीवन में कुछ पाने के लिए मेहनत तो करनी ही होती है.

मैं चाहता हूं कि एक दिन बढ़िया नौकरी हासिल कर अपने मां-बाप को सुकून और आराम पहुँचा सकूं.

लेकिन उससे पहले अभी लंबा रास्ता तय करना है. आगे की पढ़ाई के लिए भी और घर-घर अख़बार पहुंचाने के लिए भी.''

कोलकाता में पीएम तिवारी से बातचीत पर आधारित

अजय पुरीकम उम्र में कारनामा
अजय पुरी ने मात्र तीन साल की उम्र में अपनी एक वेबसाइट बना ली थी.
स्कूलतेरह साल का हेडमास्टर
स्कूल के हेडमास्टर की उम्र तेरह साल और छात्र हैं 87. लेकिन पढ़ने के शौक़ीन.
राजनहौसले बुलंद हैं...
राजन की ज़िंदगी में अभाव हैं लेकिन मायूस नहीं है. कुछ कर के दिखाना चाहता है...
इससे जुड़ी ख़बरें
अश्लील वीडियो वाले लड़के की ज़मानत
22 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
हेडमास्टर की उम्र तेरह साल
25 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
छोटी उम्र में ही बड़ा कारनामा
08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>