BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 अगस्त, 2006 को 13:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस रिमांड पर भेजे गए गगनजीत सिंह
गगनजीत सिंह बरनाला
गगनजीत सिंह बरनाला धूरी से विधायक हैं
तमिलना़डु के राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला के बेटे और अकाली दल के विधायक गगनजीत सिंह बरनाला को चंडीगढ़ की एक अदालत ने बलात्कार के आरोप में एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

गगनजीत सिंह को अपनी एक नौकरानी के साथ बलात्कार के आरोप में शनिवार को गिरफ़्तार किया गया था. डॉक्टरों ने इस महिला के साथ बलात्कार किए जाने की पुष्टि कर दी थी.

लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस मामले की और गहराई से जांच होगी जिसमें डीएनए टेस्ट भी शामिल है. रविवार को गगनजीत सिंह को चंडीगढ़ में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.

पुलिस ने गगनजीत सिंह बरनाला को तीन दिन तक पुलिस रिमांड पर भेजने का अनुरोध किया था ताकि उनसे कथित बलात्कार के मामले में पूछताछ की जा सके.

लेकिन मजिस्ट्रेट ने गगनजीत सिंह बरनाला को केवल एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का फ़ैसला सुनाया.

इनकार

अदालत से बाहर निकलते समय जब पत्रकारों ने बरनाला से सवाल पूछने शुरू किए तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया क्योंकि मामला अब अदालत के विचाराधीन है.

गगनजीत सिंह बरनाला धूरी से शिरोमणी अकाली दल (बादल) के विधायक हैं.

अकाली दल नेतृत्व फ़रवरी में पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए गगनजीत सिंह के पिता और तमिलनाडु के गवर्नर सुरजीत सिंह बरनाला के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की रणनीति पर विचार कर रहा था.

बीबीसी संवाददाता असित जौली का मानना है कि इस मामले से अकाली दल के मंसूबों को झटका लग सकता है लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है.

अकाली दल के कुछ नेता, जो परंपरागत रूप से बरनाला गुट के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं वे इस मामले के प्रकाश में आने से ख़ुश हैं.

इसकी वजह यह है कि गगनजीत सिंह को सुरजीत सिंह बरनाला के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था.

इन नेताओं का मानना है कि गगनजीत सिंह के ख़िलाफ़ बलात्कार के आरोप लगने से उनकी ताक़त निश्चित ही कम होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
बरनाला के बेटे पर बलात्कार का आरोप
12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
बलात्कार मुक़दमों के लिए महिला जज
04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
विदेशी पर्यटक से बलात्कार का मामला
19 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
बलात्कार मामले में सात साल की सज़ा
12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>