|
पुलिस रिमांड पर भेजे गए गगनजीत सिंह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिलना़डु के राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला के बेटे और अकाली दल के विधायक गगनजीत सिंह बरनाला को चंडीगढ़ की एक अदालत ने बलात्कार के आरोप में एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. गगनजीत सिंह को अपनी एक नौकरानी के साथ बलात्कार के आरोप में शनिवार को गिरफ़्तार किया गया था. डॉक्टरों ने इस महिला के साथ बलात्कार किए जाने की पुष्टि कर दी थी. लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस मामले की और गहराई से जांच होगी जिसमें डीएनए टेस्ट भी शामिल है. रविवार को गगनजीत सिंह को चंडीगढ़ में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. पुलिस ने गगनजीत सिंह बरनाला को तीन दिन तक पुलिस रिमांड पर भेजने का अनुरोध किया था ताकि उनसे कथित बलात्कार के मामले में पूछताछ की जा सके. लेकिन मजिस्ट्रेट ने गगनजीत सिंह बरनाला को केवल एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का फ़ैसला सुनाया. इनकार अदालत से बाहर निकलते समय जब पत्रकारों ने बरनाला से सवाल पूछने शुरू किए तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया क्योंकि मामला अब अदालत के विचाराधीन है. गगनजीत सिंह बरनाला धूरी से शिरोमणी अकाली दल (बादल) के विधायक हैं. अकाली दल नेतृत्व फ़रवरी में पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए गगनजीत सिंह के पिता और तमिलनाडु के गवर्नर सुरजीत सिंह बरनाला के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की रणनीति पर विचार कर रहा था. बीबीसी संवाददाता असित जौली का मानना है कि इस मामले से अकाली दल के मंसूबों को झटका लग सकता है लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है. अकाली दल के कुछ नेता, जो परंपरागत रूप से बरनाला गुट के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं वे इस मामले के प्रकाश में आने से ख़ुश हैं. इसकी वजह यह है कि गगनजीत सिंह को सुरजीत सिंह बरनाला के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा था. इन नेताओं का मानना है कि गगनजीत सिंह के ख़िलाफ़ बलात्कार के आरोप लगने से उनकी ताक़त निश्चित ही कम होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें बरनाला के बेटे पर बलात्कार का आरोप12 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बलात्कार मुक़दमों के लिए महिला जज04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस दो सुनवाई में बलात्कार मामले का फ़ैसला02 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सैनिकों पर बलात्कार का आरोप09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना बलात्कार के मामले में सांसद को जेल12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जैकब ज़ूमा बलात्कार के आरोप से बरी08 मई, 2006 | पहला पन्ना विदेशी पर्यटक से बलात्कार का मामला19 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस बलात्कार मामले में सात साल की सज़ा12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||