|
जैकब ज़ूमा बलात्कार के आरोप से बरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व उप राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा को बलात्कार के आरोप से बरी कर दिया गया है. ज़ूमा पर आरोप था कि उन्होंने एक 31 साल की महिला के साथ पिछले साल बलात्कार किया था. एक समय लोकप्रिय राजनेता रहे और देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में देखे जाने वाले जैकब ज़ूमा पर लगे आरोपों को लेकर देश विभाजित हो गया था. ज़ूमा के समर्थक और बलात्कार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने वाले लोगों ने तीन महीने तक चले मुक़दमे के दौरान अदालत के बाहर प्रदर्शन किया. इस मामले में जनता की रुचि देखते हुए जज ने ये अनुमति दी थी कि उनका फ़ैसला टीवी और रेडियो पर सीधे प्रसारित किया जाए. जानकारों का कहना है कि मुक़दमे के दौरान जो सबूत रखे गए थे, उससे ज़ूमा की छवि को नुक़सान पहुँचा था. हालाँकि जैकब ज़ूमा पर भ्रष्टाचार का एक अन्य मामला चल रहा है जिसकी सुनवाई जुलाई में होनी है. ख़ुशी जज विलेम वैन डर मर्व ने कहा कि जैकब ज़ूमा और उन पर आरोप लगाने वाली महिला के बीच सेक्स सहमति से हुआ था. फ़ैसला आते ही अदालत के बाहर मौजूद ज़ूमा समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस मामले की सुनवाई के दौरान सत्ताधारी अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस दो धड़े में बँट गया था. एक ओर थे जैकब ज़ूमा और उनके ट्रेड यूनियन सहयोगी, तो दूसरी ओर थे राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी. घटना के बारे में आरोप लगाने वाली महिला और ज़ूमा के अलग-अलग बयान के आधार पर जज ने कहा कि संभावना ये है कि ज़ूमा का बयान सही हो. क्योंकि घटना वाले दिन ज़ूमा की बेटी घर में मौजूद थीं और घर के बाहर पुलिस के जवान भी थे और अगर महिला चिल्लातीं, तो ये लोग आवाज़ ज़रूर सुनते. | इससे जुड़ी ख़बरें मार्क थैचर ने दोष स्वीकार किया 13 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना मंडेला के बड़े बेटे का एड्स से निधन06 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना दक्षिण अफ़्रीका में एड्स कार्यक्रम मंज़ूर19 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति भारत दौरे पर15 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना 'अफ़्रीका में स्थिरता लाएँगे'09 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना विकासशील देशों की चिंता 27 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||