|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति भारत दौरे पर
दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी बुधवार से भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच सामरिक और आर्थिक समझौते होने की उम्मीद है. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच प्रत्यर्पण, क़ानून, विद्युत और सांस्कृतिक क्षेत्र में सहयोग समझौते किए जाने की की योजना है. दोनों देश स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र बनाने पर भी बातचीत करेंगे. उनकी गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से बातचीत होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी. थाबो एम्बेकी भारतीय उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस से भी मुलाक़ात करेंगे. दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति हैदराबाद भी जाएँगे. उनके साथ 11 मंत्रियों और अधिकारियों का एक बड़ा दल भी आया हुआ है. दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी 1996 में भी उपराष्ट्रपति के रूप में भारत के दौरे पर आए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||