|
मार्क थैचर ने दोष स्वीकार किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर के बेटे सर मार्क थैचर ने इक्वेटोरियल गिनी में कथित विद्रोह की योजना में सहायता करने के मामले में अपना दोष स्वीकार कर लिया है. उन्हें चार साल की क़ैद की निलंबित सज़ा हुई है और उन्हें तीन लाख डॉलर का ज़ुर्माना भी भरना पड़ेगा. मार्क थैचर पर आरोप था कि उन्होंने इक्वेटोरियल गिनी में कथित विद्रोह को वित्तीय मदद दी. एक समझौते के तहत मार्क थैचर इस बात के लिए अपना दोष मानने को तैयार हो गए कि उन्होंने बिना जाँच-परख किए ही अपना विमान इस्तेमाल होने दिया. आरोप है कि इक्वेटोरियल गिनी में विद्रोह की योजना बना रहे लोगों ने मार्क थैचर के विमान का इस्तेमाल किया था. हालाँकि अब तक मार्क थैचर विद्रोह के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार करते आए हैं. समझौते के बाद बिना किसी तय कार्यक्रम के मार्क थैचर केपटाउन की अदालत में गुरुवार को पेश हुए. गिरफ़्तारी 51 वर्षीय मार्क थैचर को दक्षिण अफ़्रीका में अगस्त में गिरफ़्तार किया गया था. बाद में उन्हें एक लाख 67 हज़ार पाउंड की ज़मानत पर छोड़ दिया गया. लेकिन उनके दक्षिण अफ़्रीका से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी. बीबीसी संवाददाता एलेस्टर लीथेड ने जोहानसबर्ग से बताया है कि संभावना है कि मार्क थैचर को पाँच साल की निलंबित सज़ा और दो लाख से पाँच लाख पाउंड तक का ज़ुर्माना लग सकता है. बीबीसी संवाददाता के अनुसार समझौते के अनुसार सर मार्क थैचर ये स्वीकार करेंगे कि वे इस बात के दोषी हैं कि उन्होंने बिना जाँच-पड़ताल किए अपने विमान का इस्तेमाल होने दिया. मार्क थैचर पर विद्रोहियों को वित्तीय मदद देने का भी आरोप है. आरोप यह भी है कि उन्होंने विद्रोहियों को हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराया था जिसका इस्तेमाल विद्रोह में होना था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||