|
विदेशी पर्यटक से बलात्कार का मामला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में राजस्थान की पुलिस ने एक जापानी पर्यटक से पुष्कर में बलात्कार के कथित मामले में चार लोगों को हिरासत में लेने का दावा किया है. राज्य में विदेशी पर्यटकों के साथ बलात्कार की साल भर में यह तीसरी घटना है. पुलिस के अनुसार पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए लोगों में एक होटल का मालिक शामिल है. यह मामला तब सामने आया जब एक जापानी पर्यटक ने आगरा से भेजे एक फ़ैक्स के ज़रिए पुलिस को उससे बलात्कार किए जाने की जानकारी दी. नशीली दवा जापानी युवती के अनुसार उसकी इज़्ज़त दो अप्रैल को पुष्कर में लूटी गई, जब एक होटल के मालिक ने उसके पेय पदार्थ में दवा मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. जापानी पर्यटक के अनुसार उसके 54 हज़ार रुपये भी लूट लिए गए. जयपुर से बीबीसी संवाददाता नारायण बारेठ के अनुसार राज्य के गृह मंत्री गुलामचंद कटारिया ने कहा है कि पीड़ित पर्यटक की तलाश की जा रही है ताकि उसका बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा सके. पुष्कर से पुलिस का एक दल आगरा रवाना किया गया है. राजस्थान की पर्यटन मंत्री उषा पूनिया ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से अतिथि सत्कार के प्रसिद्ध राज्य की बदनामी होती है. | इससे जुड़ी ख़बरें बलात्कार मामले में सात साल की सज़ा12 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस राजस्थान में पर्यटकों के लिए नई हिदायतें29 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बलात्कारियों को 16 दिन में सज़ा01 जून, 2005 | भारत और पड़ोस बलात्कार मामले में न्यायालय का आदेश14 मई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||