BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 अप्रैल, 2006 को 07:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बलात्कार मामले में सात साल की सज़ा

राजस्थान
बलात्कार मामले में यह सबसे तेज़ फ़ैसला माना जा रहा है
राजस्थान के अलवर ज़िले की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने एक जर्मन युवती के साथ बलात्कार के मामले में सात साल की क़ैद और 10 हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई है.

यह बलात्कार मामले में सबसे तेज़ फ़ैसलों में से एक माना जा रहा है.

पुलिस ने इस मामले में तीन दिन में चालान पेश किया और अदालत ने 10 कार्यदिवसों की सुनवाई के बाद फ़ैसला सुना दिया.

जर्मनी की यह शोध छात्रा उड़ीसा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बेटे बीएच मोहंती के साथ अलवर आई थी जहाँ आरोप है कि उसके साथ बलात्कार किया गया.

 हमारा मुवक्किल निर्दोष हैं और हम इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में अपील करेंगे
राजीव भार्गव, बचावपक्ष के वकील

जर्मन लड़की ने एसएमएस के जरिए अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी और उन्होंने अलवर पुलिस को इस बारे में सूचित किया.

पुलिस इसके बाद हरकत में आई और उसने मोहंती को खैरगढ़ स्टेशन पर गिरफ़्तार कर लिया.

जर्मन युवती ने इस मामले की सुनवाई के दौरान आरोप लगाया था कि उसे एसएमएस के जरिए धमकाया जा रहा है. उसके बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षा बढ़ा दी थी.

मोहंती के वकील राजीव भार्गव का कहना था कि उनका मुवक्किल निर्दोष हैं और वे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

हालांकि न्यायधीश ने अपने फ़ैसले में कहा था कि मोहंती को उनके पहले अपराध को देखते हुए कम सज़ा सुनाई गई है.

पिछले साल 11 मई को जोधपुर में एक जर्मन पर्यटक महिला के साथ दो ऑटो रिक्शाचालकों द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया था.

अदालत ने उस मामले की 17 दिनों में सुनवाई पूरी कर ली थी और अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
बलात्कार मामले में 12 साल की सज़ा
03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
विदेश से आई युवती के साथ बलात्कार
31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अन्याय का प्रतिकार इस तरह...
07 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
अदालत ने सुनाई फाँसी की सज़ा
18 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
बलात्कार का अभियुक्त मेजर निर्दोष
19 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>