|
राजपरिवार के पास 1700 एकड़ ज़मीन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल सरकार ने पहली बार राजा ज्ञानेंद्र और राजपरिवार की ज़मीनों का ब्यौरा सार्वजनिक रुप से जारी किया है. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अब तक जो विवरण एकत्रित किए हैं उसके अनुसार राजपरिवार के पास 17 सौ एकड़ ज़मीन का पता चला है. उनका कहना है कि राजपरिवार की संपत्ति का ब्यौरा अभी एकत्रित किया जा रहा है. तीन महीनों पहले नई सरकार की स्थापना के बाद से राजपरिवार की संपत्ति के विवरण एकत्रित किए जा रहे थे. शुक्रवार को नेपाल के भू-सुधार और प्रबंधन मंत्री प्रभु नारायण चौधरी ने ये विवरण नेपाल की संसद की एक समिति के सामने प्रस्तुत किए. जंगल भी शामिल मंत्री ने बताया कि राजशाही परिवार की संपत्ति में राजधानी काठमाँडू के बाहरी हिस्से में स्थित एक हज़ार एकड़ में फैला नागार्जुन जंगल भी शामिल है. उन्होंने बताया कि राजा की संपत्ति राजधानी में भी है और बाहर भी. सरकार ने उन संपत्तियों का भी ब्यौरा भी जारी किया है जो रानी कोमल, दिवंगत राजा बीरेंद्र और राजपरिवार के अन्य लोगों के नाम से है. आरंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि राजपरिवार के सदस्यों के पास उस सीमा से कहीं अधिक ज़मीनें है जो क़ानून के पास किसी नेपाली नागरिक के पास होनी चाहिए. काठमांडू में रहने वाले किसी व्यक्ति के पास एक हेक्टेयर से कुछ ही अधिक ज़मीन हो सकती है. संसदीय समिति ने मंत्रालय से कहा है कि वे इस संपत्ति का विस्तृत विवरण तैयार करके पेश करे. इसकी शुरुआत दो महीने पहले हुई थी जब हाल ही में बहाल हुई संसद ने राजा की संपत्ति और उनकी आय को कर के दायरे में लाने का फ़ैसला किया. संसद ने सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में राजा के अधिकारों में बहुत सी कटौतियाँ भी कर दी थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में राजशाही से जुडा विधेयक 01 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश की शक्तियों पर लगेगा अंकुश14 मई, 2006 | भारत और पड़ोस शाही महल का सैनिक सचिवालय भंग24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों को मनाने में भारत का हाथ'22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में विजय रैलियों का दिन19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस राजा के अधिकारों में कटौती का प्रस्ताव18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अंतरिम सरकार में शामिल होंगे माओवादी16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में 'शाही ज़्यादतियों' की जाँच10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||