|
श्रीलंका में तीन पुलिसकर्मियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में अधिकारियों का कहना है कि एक धमाके में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं. वावूनिया में हुई इस घटना के लिए अधिकारियों ने एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है. अधिकारियों को शक है कि धमाका बारूदी सुरंग की वजह से हुआ. घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी एक पानी के टैंकर को ले जा रहे थे. तभी ज़बरदस्त धमाका हो गया. पिछले कुछ दिनों से तमिल विद्रोहियों और सरकारी सैनिकों के बीच संघर्ष तेज़ हो गया है और तनाव बढ़ता जा रहा है. शनिवार को संघर्ष में 30 से ज़्यादा लोग मारे गए. इस सप्ताह के शुरू में एक बस के बारूदी सुरंग की चपेट में आ जाने से 64 लोग मारे गए थे. इस हमले के लिए भी तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया गया था. एलटीटीई ने विस्फोट में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया. लेकिन सरकार ने देश के उत्तरी और पूर्वी इलाक़ों में एलटीटीई के ठिकाने पर हवाई हमला करके इसका जवाब दिया. इसके बाद से सरकारी सैनिकों और एलटीटीई के बीच संघर्ष जारी है. निशाना रविवार को हुई घटना के बारे में अधिकारियों का कहना है कि पानी टैंकर लेकर जा रहे पुलिसकर्मियों को विद्रोहियों ने निशाना बनाया. अधिकारियों के अनुसार विद्रोहियों ने रिमोट कंट्रोल से बारूदी सुरंग में धमाका किया. पुलिस महानिरीक्षक गामिनी सिल्वा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि धमाके में तीनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. एलटीटीई ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालाँकि उनके प्रवक्ता दया मोहन ने बताया है कि रविवार की सुबह सैनिकों ने उनके इलाक़े में गोले छोड़े. उन्होंने बताया कि तमिल विद्रोहियों ने भी इसका जवाब दिया और फिर वे भाग गए. श्रीलंका में लगातार चल रही हिंसा के कारण सरकार और एलटीटीई के बीच समझौते की संभावना फ़िलहाल कम होने लगी है. बीबीसी संवाददाता दमित्रा लूथरा का कहना है कि स्थिति को देखते हुए यही लगता है कि अब युद्ध टाला नहीं जा सकता. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका सेना और विद्रोहियों में संघर्ष17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले तेज़16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका समस्या से जुड़े कुछ सवाल15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण विस्फोट, 64 की मौत15 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका संकट पर ओस्लो बातचीत टूटी08 जून, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में नौसैनिक अड्डे के बाहर धमाका06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस आठ तमिल विद्रोही जेल से भाग निकले04 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'छापामारों पर हत्या का आरोप'30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||