BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जून, 2006 को 04:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तमिल विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले तेज़
विस्फोट के बाद बस
गुरुवार को हुआ विस्फोट युद्धविराम के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हमला था
गुरुवार को एक यात्री बस में हुए भीषण विस्फोट के बाद श्रीलंकाई वायुसेना ने तमिल विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले तेज़ कर दिए हैं.

इस जवाबी कार्रवाई में वायुसेना के विमानों ने उत्तरी श्रीलंका में किलिनोच्ची में तमिल विद्रोहियों के हवाईपट्टी के पास कम से कम पाँच बम गिराए हैं.

इसके अलावा पूर्वी हिस्से में सामपुर में ज़मीनी हमले भी किए गए हैं.

किसी के हताहत होने की ख़बरें नहीं हैं.

गुरुवार को एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 64 से लोग मारे गए थे और 80 से अधिक घायल हुए थे.

हालांकि तमिल विद्रोहियों के संगठन एलटीटीई ने इन हमलों के पीछे हाथ होने से इंकार किया था लेकिन सरकार ने उनको दोषी ठहराते हुए गुरुवार को ही तमिल ठिकानों पर हवाई हमलों की शुरुआत कर दी थी.

तमिल विद्रोहियों ने कहा था कि इस बस पर हमला उस अर्द्धसैनिक बल का काम हो सकता है जो सरकार के साथ जुड़ा हुआ है.

संघर्ष विराम की ज़रुरत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने कहा है कि गुरुवार को हुए विस्फोट से ज़ाहिर होता है कि श्रीलंका में संघर्ष विराम को फिर से लागू करने की कितनी ज़रुरत है.

कोफ़ी अन्नान

उन्होंने कहा है कि श्रीलंका को वापस गृहयुद्ध में जाने से रोकने के लिए इसकी सख़्त ज़रुरत है.

कूटनयिक मानते हैं कि वर्ष 2002 में तमिल विद्रोहियों और श्रीलंका सरकार के बीच हुई युद्धविराम संधि अब ख़त्म हो गया है.

हालांकि श्रीलंका सरकार अभी भी इसे लागू मानती है और सरकारी प्रवक्ता केहेलिया रामबुकवेल्ला ने कहा है कि सरकार को 2002 में की गई युद्धविराम संधि पर गंभीरता से विचार करना होगा.

अप्रैल में शांतिवार्ता में बाधा आने के बाद से श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच तनाव बढ़ा है और इसके बाद से श्रीलंका में विस्फोटों की कई घटनाएँ हुई हैं.

हाल ही में नॉर्वे में शांतिवार्ता की एक और कोशिश हुई थी लेकिन वो असफल रही.

श्रीलंका समय चक्र - 1श्रीलंका समय चक्र-1
1999 तक श्रीलंका के इतिहास की प्रमुख घटनाओं पर एक नज़र...
श्रीलंका समय चक्र - 2श्रीलंका समय चक्र-2
श्रीलंका की वर्ष 2000 से आगे की प्रमुख घटनाओं पर एक नज़र...
इससे जुड़ी ख़बरें
एलटीटीई के साथ आपात बैठक
12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>