|
आठ तमिल विद्रोही जेल से भाग निकले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की पुलिस का कहना है कि आठ तमिल विद्रोही देश के पूर्व में स्थित बाटिकलोआ ज़िले की एक जेल से भाग गए हैं. जेल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि विद्रोहियों ने सुबह नहाते समय एक ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. लेकिन एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना था कि पहले भी कई बार जेल से भागने की कोशिशें हो चुकी हैं और अधिकारी ताज़ा घटना की जाँच कर रहे हैं. इस साल श्रीलंका में विद्रोहियों और श्रीलंका की सरकार के बीच हिंसा बढ़ी है और पिछले एक महीने में ही 200 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. बाटिकलोआ ज़िले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी निहाल करूणारत्ने का कहना था,"यह तीसरी या चौथी बार हुआ है कि बंदी जेल से भाग निकले हैं. हमें यकीन है कि इसमें जेल में रहने वाले लोगों का हाथ है. " लेकिन उन्होंन ये भी कहा कि यदि जाँच से पता चलता है कि जेल के अंदर से लोगों का इसमें हाथ है तो उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होगी. तमिल विद्रोहियों ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. महत्वपूर्ण है कि ये मामला तब सामने आया है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका की सरकार और तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के बीच हुए संघर्षविराम को बल प्रदान करने की कोशिश हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें जापानी दूत की विद्रोहियों से मुलाक़ात09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई से मतभेद सुलझाना चाहते हैं'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रभाकरन से नहीं मिल पाएँगे अकाशि07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस एलटीटीई की नौका को डुबोने का दावा05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नेपाल मुद्दे पर भारत बड़ी भूमिका निभाए'05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||