BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 जून, 2006 को 10:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ्रांसीसी कंपनी के लिए माल्या की बोली
विजय माल्या
यूबी ग्रुप वाइन बनाने की प्रौद्योगिकी के ज़रिए भारत में बेहतरीन वाइन बनाना चाहता है
भारत के यूनाइटेड ब्रिवरीज़ समूह ने फ्रांस की शैंपेन बनाने वाली टाइटिंगर की एक सहयोगी शाखा को ख़रीदने के लिए डेढ़ करोड़ डॉलर की बोली लगाई है.

यूनाइटेड ब्रिवरीज़ ग्रुप के मालिक विजय माल्या ने शुक्रवार को बैंगलोर में संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने वाइन बनाने वाली कंपनी बोवेट लादुबे को ख़रीदने के लिए बोली लगाई है.

माल्या बैंगलोर में एक व्यावसायिक बैठक के बाद संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे. यूनाइटेड ब्रिवरीज़ का मुख्यालय बैंगलोर में ही है.

माल्या ने बताया कि वो अगले " एक दो हफ्ते " बोवेट लादुबे का अधिग्रहण करने की कोशिश में है. उनके अनुसार इस अधिग्रहण से यूबी ग्रुप को उच्च स्तर की वाइन बनाने की प्रौद्योगिकी भी मिल जाएगी.

बोवेट लादुबे फ्रांस की वाइन बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है.

राज्यसभा सदस्य माल्या की कंपनी बीयर की जानी मानी ब्रांड " किंगफिशर" भी बनाती है और इसी नाम से माल्या ने घरेलू एयरलाइंस भी शुरु की है.

यूबी ग्रुप ने इससे पहले टाइटिंगर को ही ख़रीदने का प्रयास किया था लेकिन इसमें वो सफल नहीं हुए. टाइटिंगर को क्रेडिट एगरिकोल ने ख़रीदा है.

इस बारे में माल्य ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि फ्रांस में यह भावना है कि शैंपेन संबंधी परिसंपत्तियां फ्रांस में ही रहनी चाहिए.

पिछले दिनों भारत में जन्मे लक्ष्मी मित्तल ने दुनिया की नंबर दो स्टील फर्म आर्सलर को ख़रीदने की कोशिश की थी.

विजय माल्याटीपू की तलवार आई
टीपू की तलवार भारतीय उद्योगपति विजय माल्या ने एक नीलामी में ख़रीदी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
टीपू की मशहूर तलवार भारत लौट आई
07 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
'महिलाएँ शराब पेश कर सकती हैं'
13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
असम में ज़हरीली शराब से 25 की मौत
01 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मुंबई में ज़हरीली शराब से 60 मरे
29 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
शराबी हाथियों की जानें गईं
20 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>