|
असम में ज़हरीली शराब से 25 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य असम के तेज़पुर ज़िले में ज़हरीली शराब पीने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि 50 अन्य लोग गुवहाटी और सोनितपुर के अस्पतालों में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इस घटना के बाद नाराज़ लोगों ने तेज़पुर के आबकारी विभाग के एक दफ़तर में आग लगा दी. ज़िला प्रशासन ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. सोनितपुर के उपायुक्त एल आर चांगसांग ने बताया कि ज़हरीली शराब पीने के बाद तीन लोगों ने शुक्रवार देर रात दम तोड़ दिया था. ये शराब उन्होंने तेज़पुर के चांदमारी इलाक़े की फ़ैक्ट्री से ख़रीदी थी. उसके बाद से कई लोग पेटदर्द और उल्टी की शिकायत लेकर अस्पताल आने लगे. शनिवार दोपहर तक तेज़पुर के अस्पताल में नौ लोग दम तोड़ चुके थे. डॉक्टरों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि हो सकता है कुछ लोगों को अस्पतालों में भर्ती न करवाया गया हो. कई मरीज़ों को गुवहाटी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक ए जे बरुआ ने बताया कि इस बात की जाँच शुरू कर दी गई है कि घटना के पीछे किसका हाथ है. पुलिस का कहना है कि इस सिलसिले में सात लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों और उसका व्यापार करने वालों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||