|
चिनावाट ने जीत का दावा किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
थाईलैंड के प्रधानमंत्री टकसिन चिनावाट ने कहा है कि उनकी पार्टी ने मध्यावधि चुनाव में 50 प्रतिशत से ज़्यादा मत हासिल किए हैं. पर साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी थाई राक थाई पार्टी को मिलने वाले समर्थन में कमी आई है. टकसिन चिनावाट ने कहा कि देश में चल रहे राजनीतिक संकट को सुलझाने के लिए वे एक समिति गठित करेंगे. टेलीवीज़न पर हुए सीधे प्रसारण में थाई प्रधानमंत्री ने कहा, "अगर समिति मुझे इस्तीफ़ा देने के लिए कहती है तो मैं इसके लिए तैयार हूँ, अगर इससे समस्या सुलझती है तो." रविवार को हुए चुनाव के आधिकारिक नतीजे प्रकाशित नहीं किए गए हैं लेकिन टकसिन चिनावाट ने कहा कि उनकी पार्टी को 57 फ़ीसदी मत मिले हैं. टकसिन चिनावाट ने टेलीवीज़न पर बताया कि उनकी थाई राक थाई पार्टी ने 349 सीटें जीती हैं. पिछले चुनाव में इस पार्टी ने 377 सीटें जीती थीं. थाईलैंड में विपक्षी पार्टियाँ टकसिन चिनावाट पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाती रही हैं जिस कारण देश में अस्थिरता का माहौल बना हुआ था. अस्थिरता के माहौल को ख़त्म करने के लिए ही चिनावाट ने मध्यावधि चुनाव करवाने की घोषणा की थी. लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टियों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. कुल 400 चुनाव क्षेत्रों में से 278 क्षेत्रों में थाई राक थाई पार्टी के समक्ष कोई उम्मीदवार नहीं था. सोमवार को चुनाव आयोग ने कहा था कि इतनी वोटों की गिनती हो चुकी है कि थाई राक थाई पार्टी को विजयी घोषित किया जा सकता है. विरोध दर्ज करवाने के लिए रखी गए वोट के तहत कई इलाकों में विरोध वोट भी डाले गए हैं. 38 चुनावी क्षेत्रों में उम्मीदवार 20 फ़ीसदी मत भी नहीं हासिल कर सके. सांसद बनने के लिए 20 फ़ीसदी मत हासिल करना ज़रूरी है. क़ानूनी तौर पर अगर संसद का अधिवेशन बुलाना है तो सभी 500 सीटों से उम्मीदवार जीत कर आने चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें चिनावाट ने जीत का दावा किया02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना हिरासत में 80 थाई प्रदर्शनकारियों की मौत26 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना 'भारत का अधिकारी तंत्र भी बदल रहा है'30 जुलाई, 2004 | कारोबार आतंकवाद के ख़िलाफ़ साझा मंच पर ज़ोर31 जुलाई, 2004 | कारोबार थाईलैंड में एक साथ तीन विस्फोट03 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना थाईलैंड में हिंसा, 107 की मौत28 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||