|
नई जगह बसेगा बालाकोट शहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल आए विनाशकारी भूकंप में तबाह हो गए बालाकोट शहर को नई जगह बसाने के आदेश दिए हैं. सरकार ने ये आदेश विशेषज्ञों की उस सलाह के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा गया था कि शहर को फिर से बसाना ख़तरनाक साबित हो सकता है. पिछले साल अक्तूबर में आए भूकंप से पहले इस शहर में तीन लाख से अधिक लोग रहते थे. जिन लोगों ने इस शहर को भूकंप के बाद देखा था उनका कहना था कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी सीमा प्रांत का यह शहर एक बड़े कब्रिस्तान में तब्दील हो गया था. बालाकोट में हज़ारों लोग मारे गए थे और हज़ारों बेघरबार हो गए थे. अब अधिकारियों से कहा गया है कि वे इस शहर को नए सिरे से बसाने के लिए नए स्थान की तलाश करें. पुनर्वास की कोशिश पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख राशिद ने बताया,'' बालकोट को नई जगह बसाने का फ़ैसले से भूकंप से जीवित बचे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी.'' राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने बैठक में कहा कि जो नए मकान बनाए जाएँ वे भूकंपरोधी तकनीक पर आधारित हों जिससे ऐसी किसी आपदा से बचा जा सके. उल्लेखनीय है कि पिछले साल के भूकंप से दोनों ओर के कश्मीर में भारी तबाही हुई थी. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और उत्तर पश्चिमी सीमा प्रांत में 70 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे और तीस लाख से भी अधिक लोग बेघरबार हो गए थे. इनमें से अधिकांश लोगों को ठंड के कठिन दिन राहत शिविरों या उजड़े मकानों के साए में बिताने पड़े रहे हैं. पाकिस्तान प्रशासन ने पूरी तरह से तबाह हुए मकानों के पुननिर्माण के लिए 75 हज़ार रुपए और आंशिक रूप से तबाह मकानों के लिए 50 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद का प्रावधान रखा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भूकंप से क्षतिग्रस्त अमन सेतु फिर खुला20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भूकंप प्रभावितों की स्थिति पर चिंता24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'हम अभी भी डरते हैं..भागते हैं...'14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'लोगों को सर्दी से बचाना है प्राथमिकता'06 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मृतकों की संख्या 73 हज़ार से ज़्यादा02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कई दिन बाद, दो बच्चे जीवित पाए गए14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस एक बड़ा कब्रिस्तान बन गया बालाकोट11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||