BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 मार्च, 2006 को 13:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धमाकों के सुराग़ के लिए इनाम घोषित
वाराणसी में सुरक्षाबल
वाराणसी में विभिन्न धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है
उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाराणसी में मंगलवार को हुए धमाकों के बारे में सुराग़ देनेवाले किसी भी व्यक्ति को एक लाख रूपए का इनाम देने की घोषणा की है.

मंगलवार को वाराणसी में संकट मोचन मंदिर और मुख्य स्टेशन पर हुए विस्फोट में कम-से-कम 14 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे.

उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख यशपाल सिंह ने लखनऊ में कहा,"जो भी व्यक्ति पुलिस को धमाकों में लिप्त व्यक्ति की जानकारी देगा उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी."

पुलिस प्रमुख ने बताया कि जाँच के सिलसिले में एक दूकानदार का नाम सामने आया है जिसके यहाँ से चरमपंथियों ने वे प्रेशर कुकर ख़रीदे थे जिनका विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया गया.

यशपाल सिंह ने कहा कि उस दूकान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

दावा

 जिस प्रकार पिछले वर्ष जुलाई में अयोध्या में हुए चरमपंथी हमले को एक सप्ताह के भीतर बेनक़ाब किया गया था उसी प्रकार इस बार भी पुलिस सात दिन में मामले को सुलझा लेगी
यशपाल सिंह, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश

वाराणसी के पुलिस प्रमुख ने स्वीकार किया कि अभी तक पुलिस के हाथ कोई पक्का सुराग़ हाथ नहीं लगा है लेकिन उन्होंने दावा किया कि एक सप्ताह के भीतर पुलिस इस मामले को सुलझा लेगी.

उन्होंने कहा,"जिस प्रकार पिछले वर्ष जुलाई में अयोध्या में हुए चरमपंथी हमले को एक सप्ताह के भीतर बेनक़ाब किया गया था उसी प्रकार इस बार भी पुलिस सात दिन में मामले को सुलझा लेगी".

पुलिस प्रमुख ने बताया कि विशेष टास्क फ़ोर्स के पास लश्करे तैबा के उस चरमपंथी के बारे में कुछ जानकारी थी जिसे शुक्रवार को लखनऊ में मार गिराया गया.

उन्होंने कहा कि पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वाराणसी के धमाकों से उसका संबंध था कि नहीं.

समीक्षा

संदिग्ध हमलावरों के स्केच
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो संदिग्ध चरमपंथियों के स्केच जारी किए हैं

पुलिस प्रमुख ने बताया कि वाराणसी में विभिन्न धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है.

यशपाल सिंह का कहना था कि प्रदेश में कई चरमपंथी गुट सक्रिय हैं मगर इसके पूर्व चरमपंथी घटनाओं में लश्करे तैबा का हाथ पाया गया और हो सकता है कि उसी ने वाराणसी धमाकों की साज़िश रची हो.

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली में हुए धमाके वाराणसी में हुए धमाकों से काफ़ी मिलते-जुलते हैं क्योंकि दोनों ही स्थानों पर भीड़-भाड़ वाली जगह को निशाना बनाया गया.

यशपाल सिंह ने कहा कि विशेष टास्क फ़ोर्स 10 राज्यों की पुलिस से संपर्क में है और उनसे उनको महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं जिनमें जम्मू-कश्मीर तथा दिल्ली पुलिस भी शामिल है.

अलग बल की ज़रूरत

पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंह का कहना है कि बढ़ती चरमपंथी गतिविधियों को देखते हुए एक विशेष बल गठित किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सामान्य पुलिस बल क़ानून व्यवस्था से तो निपट सकता है लेकिन वह चरमपंथी गतिविधियों से निपटने में सक्षम नहीं है.

उनको इसके लिए प्रशिक्षित नहीं किया जाता, यही वजह है कि चरमपंथी चकमा दे जाते हैं.

पुलिस प्रमुख का कहना था कि अभी तक ऐसी सूचनाएँ थीं कि चरमपंथियों के अड्डे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं.

वीरभद्र मिश्रमहंत सकते में
विस्फोट के बाद संकट मोचन मंदिर के महंत वीरभद्र मिश्र की आपबीती.
संकट मोचनसंकट मोचन पर हमला
वाराणसी के संकट मोचन पर हमले की तस्वीरें.
संकट मोचन मंदिर में धमाकावीडियोः धमाके के बाद
देखिए वाराणसी में सात मार्च को हुए तीन धमाकों के बाद का हाल.
वाराणसीसंकट मोचन मंदिर
वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.
मंदिरमंदिरों पर हुए हमले
भारत में पिछले कुछ वर्षों में कई मंदिरों को निशाना बनाया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
वाराणसी में सामान्य होती स्थिति
09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
लश्कर कमांडर के मारे जाने का दावा
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
बंद शांतिपूर्ण, देश में कड़ी चौकसी
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी धमाकों पर संसद में हंगामा
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>