BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 10 मार्च, 2006 को 21:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया

रेखाचित्र
पुलिस ने दो अभियुक्तों के रेखाचित्र जारी किए हैं
वाराणसी में हुए बम धमाकों के सिलसिले में उत्तरप्रदेश पुलिस ने आठ लोगों को हरदोई में हिरासत में लिया है. इनमें से दो युवकों को पूछताछ के लिए लखनऊ भेज दिया गया है.

पुलिस का कहना है कि जो रेखाचित्र वाराणसी पुलिस ने जारी किए थे, इन दोनों युवकों का हुलिया उनसे मिलता जुलता है.

हरदोई लखनऊ से करीब 80 कीलोमीटर की दूरी पर है.

हरदोई के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काशीनाथ सिंह ने बताया है कि पुलिस ने पहले कुछ संदिग्ध लोगों से बात की जो स्थानीय लोग नहीं लग रहे थे.

बातचीत में इन लोगों ने बताया कि आठ लोगों का ये गुट अग्रवाल धर्मशाला में रह रहा है. लेकिन पड़ताल के बाद पता चला कि जो नाम इन लोगों ने बताए थे उस नाम के लोग धर्मशाला में नहीं है.

इसके बाद पुलिस ने आठों लोगों को हिरासत में ले लिया.

हरदोई के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काशीनाथ सिंह ने कहा कि इनमें से दो का हुलिया उन रेखाचित्रों से मिलता था जो वाराणसी पुलिस ने जारी किए थे.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हालांकि ये युवक ख़ुद को बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से बता रहे थे लेकिन इनकी बोली से लगता है कि वे कश्मीर के किसी इलाक़े के हैं.

इन दोनों युवकों को पूछताछ के लिए लखनऊ भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए ज़्यादातर लोगों की उम्र 24-25 वर्ष की है.

रेखाचित्र जारी

वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिकेरा ने गुरुवार को दो संदिग्ध अभियुक्तों के रेखाचित्र जारी किए थे.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाराणसी में हुए धमाकों के बारे में सुराग़ देनेवाले किसी भी व्यक्ति को एक लाख रूपए का इनाम देने की घोषणा भी की है.

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंह ने बीबीसी को बताया कि इस मामले में कई प्रदेशों के पुलिसबलों के बीच संपर्क कायम है.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का विशेष कार्यबल जम्मू कश्मीर पुलिस के लगातार संपर्क में है.

पुलिस कह चुकी है कि उसे विस्फोट के पीछे लश्करे तैबा का हाथ होने का संदेह है.

पुलिस का मानना है कि बुधवार को लखनऊ में मुठभेड़ में मारा गया कश्मीरी चरमपंथी शायद वाराणसी धमाकों का सूत्रधार था.

पुलिस प्रमुख का कहना है कि इसकी पूरी संभावना है कि यह व्यक्ति वाराणसी के हमले में शामिल रहा होगा.

वीरभद्र मिश्रमहंत सकते में
विस्फोट के बाद संकट मोचन मंदिर के महंत वीरभद्र मिश्र की आपबीती.
संकट मोचनसंकट मोचन पर हमला
वाराणसी के संकट मोचन पर हमले की तस्वीरें.
संकट मोचन मंदिर में धमाकावीडियोः धमाके के बाद
देखिए वाराणसी में सात मार्च को हुए तीन धमाकों के बाद का हाल.
वाराणसीसंकट मोचन मंदिर
वाराणसी स्थित संकट मोचन मंदिर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.
मंदिरमंदिरों पर हुए हमले
भारत में पिछले कुछ वर्षों में कई मंदिरों को निशाना बनाया गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
वाराणसी में सामान्य होती स्थिति
09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
लश्कर कमांडर के मारे जाने का दावा
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
बंद शांतिपूर्ण, देश में कड़ी चौकसी
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी धमाकों पर संसद में हंगामा
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पहले भी मंदिरों पर हुए हैं हमले
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>