BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 मार्च, 2006 को 13:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंदिर के मुख्य पुजारी सकते में
वीरभद्र मिश्र
संकट मोचन मंदिर के महंत वीरभद्र मिश्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग पढ़ाते थे
मंगलवार को वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में हुए विस्फोट के बाद बीबीसी ने मंदिर के पुजारी डॉ वीरभद्र मिश्र से बात की.

उन्होंने इस मंदिर की महत्ता तो बताई ही साथ ही ये भी बताया कि इस विस्फोट से उन पर क्या बीत रही है.

उनकी बात उन्हीं की ज़ुबानी-

"मंदिर में हुआ विस्फोट मेरे लिए भयावह और सकते में डालने वाला था.

संकट मोचन मंदिर बहुत पवित्र मंदिर है और धार्मिक पूजा अर्चना के लिए लोग यहाँ श्रद्धा और प्रेम के साथ आते हैं.

मुझे तो इतनी पीड़ा हो रही है कि समझ में नहीं आता कि किन शब्दों में इसे बयान करूँ.

शाम को सवा छह बजे जब यह विस्फोट हुआ तब वहाँ एक शादी हो रही थी. मैंने सुना कि विस्फोट के बाद फ़र्श पर ख़ून ही ख़ून बिखर गया था.

किसी पवित्र स्थान पर ऐसा नहीं होना चाहिए. और ये मंदिर कितना महत्वपूर्ण है इसे किस तरह बयान किया जाए.

विस्फोट के बाद हज़ारों लोग बाहर खड़े होकर रोते-चिल्लाते रहे लेकिन उन्हें भीतर नहीं जाने दिया गया.

संकट मोचन मंदिर भगवान हनुमान का मंदिर है और 400 साल पहले यहीं भारत के सबसे बड़े कवियों में से एक तुलसी दास ने हनुमान का दर्शन पाया था.

जिस समय तुलसीदास ने हनुमान के दर्शन पाए वहाँ जंगल था.

बाद में उस स्थान पर मंदिर बना दिया गया और तभी से वहाँ पूजा अर्चना चल रही है."

इससे जुड़ी ख़बरें
वीडियोः वाराणसी में धमाके
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
बंद शांतिपूर्ण, देश में कड़ी चौकसी
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
बम धमाकों के बाद राजनीति तेज़
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी धमाकों पर संसद में हंगामा
08 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पहले भी मंदिरों पर हुए हैं हमले
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>