|
फ़ोन टैपिंग मामले में नोटिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने फ़ोन टैपिंग मामले में समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह की याचिका पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और संचार मंत्रालय को नोटिस जारी किए हैं. अपने फ़ोन टैप होने के मामले में अमर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके मामले की न्यायिक जाँच करने का अनुरोध किया था. अमर सिंह ने इसके पीछे केंद्र की यूपीए सरकार और गठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाए थे. लेकिन कांग्रेस और सरकार दोनों ने कहा था कि इससे उनका कोई लेना देना नहीं है. मुख्य न्यायाधीश की अदालत में मंगलवार को यह मामला सुनवाई के लिए आया. अमर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पाँच पक्षों को नोटिस जारी किए हैं. इनमें केंद्रीय संचार मंत्रालय, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस कमिश्नर, दिल्ली के मुख्य सचिव और गृहमंत्रालय के मुख्य सचिव शामिल हैं. अदालत ने नोटिस का जवाब देने के लिए एक पखवाड़े का समय दिया है. अदालत ने नोटिस देते हुए कहा है कि इस मामले में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि फ़ोन टैपिंग का मामला अपने आपमें गंभीर है और इसके लिए क़ानून बनाने की पहल सरकार करने जा रही है. याचिका अमर सिंह ने याचिका दायर करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उनके फ़ोन टैप करवाए गए हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार के गठन के बाद से कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी की प्रतिद्वंद्विता चल रही है. अमर सिंह ने याचिका में इन सभी लोगों को प्रतिवादी बनाया था जिन्हें नोटिस जारी किया गया है. समाजवादी पार्टी नेता ने अपनी याचिका में न्यायिक जाँच के अलावा क्षतिपूर्ति दिलवाए जाने का अनुरोध किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें केंद्र का टैपिंग के आरोप से इनकार14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पुलिस ने की अमर सिंह से पूछताछ13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'फ़ोन टैपिंग पर क़ानून लाने पर विचार'11 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'फ़ोन टैपिंग से सरकार का लेना-देना नहीं'10 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ट्राई के पास कोई शिकायत नहीं10 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फ़ोन टैपिंग पर अमर सिंह सुप्रीम कोर्ट में09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अब आडवाणी के फ़ोन टैपिंग का आरोप09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मेरे फ़ोन टैप हो रहे हैं: मुलायम सिंह30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||