|
काठमांडू में प्रदर्शन और गिरफ़्तारियाँ जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार को भी विपक्षी दलों ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन किए जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. मंगलवार को प्रदर्शनकारी एक ही जगह पर छोटे-छोटे समूहों में आते रहे और पुलिस ने उनको गिरफ़्तार किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस और पानी के गोलों का इस्तेमाल किया. एक दिन पहले ही नेपाल सरकार ने काठमांडू में रैलिपों पर लगी पाबंदी हटाने और रात का कर्फ़्यू उठा लिए जाने की घोषणा की थी. नेपाल में पिछले चार दिनों से विपक्षी दल लोकतंत्र के समर्थन में प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं. विपक्षी दल कह रहे हैं कि वे नेपाल नरेश पर दबाव डालने के लिए ये प्रदर्शन कर रहे हैं. नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने पिछले वर्ष फ़रवरी में लोकतांत्रिक सरकार को बर्ख़ास्त कर सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. इस बीच नेपाल के चुनाव आयोग ने आठ फ़रवरी को होनेवाले म्युनिसिपल चुनाव के लिए पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. नेपाल की अधिकतर राजनीतिक पार्टियाँ ये कहते हुए इन चुनावों का विरोध कर रही हैं कि सरकार ये चुनाव मूल समस्या से ध्यान बँटाने के लिए करवा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें काठमांडू में रैलियों से पाबंदी हटी23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में माओवादियों से संघर्ष में 25 मरे22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडू में प्रदर्शन, पुलिस से झड़प21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में रैली को रोकने के लिए कर्फ़्यू20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाली विपक्षी दल रैलियाँ करने पर अड़े17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में गिरफ़्तारियाँ, भारत चिंतित19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडूः रैलियों पर पाबंदी, रात का कर्फ़्यू16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडू के निकट माओवादियों का हमला14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||