|
काठमांडू में रैलियों से पाबंदी हटी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल सरकार ने काठमांडू में रैलियाँ करने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. साथ ही राजधानी मे रात का कर्फ़्यू भी उठा लिया गया है. नेपाल सरकार ने पिछले सप्ताह विपक्षी दलों की रैली को रोकने के लिए सुरक्षा कारण का हवाला देकर काठमांडू में रैलियाँ निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया था और शहर में रात का कर्फ़्यू लगा दिया था. इससे पहले सात विपक्षी दलों के समूह के एक प्रमुख दल ने कहा है कि देश में लोकतंत्र के बहाली हुए बिना नेपाल नरेश के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. नेपाली कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि विपक्ष का लोकतंत्र समर्थक आंदोलन, इसे दबाने की सरकार की कोशिशों के बावजूद चलता रहेगा. विपक्षी दलों ने सोमवार को काठमांडू में छिटपुट प्रदर्शन किए और सुरक्षाकर्मियों के साथ कार्यकर्ताओं की मामूली झड़पें हुईं. चुनाव इस बीच नेपाल सरकार ने कहा है कि वह अभी भी अगले महीने स्थानीय चुनाव करवाने के अपने फ़ैसले पर अटल है. विपक्षी दल अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि वे इन चुनावों का बहिष्कार करें. रविवार को संदिग्ध माओवादी विद्रोहियों ने एक चुनाव उम्मीदवार की हत्या भी कर डाली. नेपाल सरकार के सूचना मंत्री शिरीष शमशेर राणा ने कहा है कि हिंसा और हिंसा के ख़तरे के कारण ये चुनाव और महत्वपूर्ण हो गए हैं. उन्होंने कहा,"म्युनिसिपल चुनावों में वोट देना लोगों का संवैधानिक अधिकार है और हमें कोई हक़ नहीं कि हम उनको ऐसा करने से रोकें". नेपाल की विपक्षी पार्टियाँ स्थानीय चुनावों को मूल समस्या से ध्यान भटकाने का एक बहाना बता रही हैं. लेकिन विपक्षी दल इस विषय पर सरकार से किसी तरह की बातचीत करने के पक्ष में नहीं हैं और कुछ तो संविधान में बदलाव की बात कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में माओवादियों से संघर्ष में 25 मरे22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडू में प्रदर्शन, पुलिस से झड़प21 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में रैली को रोकने के लिए कर्फ़्यू20 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाली विपक्षी दल रैलियाँ करने पर अड़े17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में गिरफ़्तारियाँ, भारत चिंतित19 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडूः रैलियों पर पाबंदी, रात का कर्फ़्यू16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस काठमांडू के निकट माओवादियों का हमला14 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||