BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 नवंबर, 2005 को 20:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'शव जलाने के मामले में सैनिक निर्दोष'
अमरीकी सैनिक
जाँच अधिकारियों का कहना है कि सैनिकों ने कोई अपराध नहीं किया
अफ़ग़ानिस्तान में दो संदिग्ध तालेबान लड़ाकों के शव जलाने के मामले में हुई सैनिक जाँच में अमरीकी सैनिकों को क्लीन चिट दे दी गई है.

जाँच करने वाले सैनिक अधिकारियों का कहना है कि शव ख़राब हो रहे थे, इस कारण उन्हें जला दिया गया था. लेकिन चार सैनिकों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई का मामला बना है.

इनमें से दो सैनिकों पर आरोप है कि उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाया-बुझाया नहीं और दो पर ये आरोप है कि उन्होंने शवों को जलाने के क्रम में अन्य लड़ाकों पर ताने कसे.

कंधार में अमरीका की अगुआई वाले गठबंधन सैनिकों के कमांडर मेजर जनरल जेसन कामिया ने बताया कि शवों को जलाने में जो सैनिक शामिल थे, वे यह नहीं जानते थे कि वे जो कर रहे हैं वह ग़लत है.

मंशा

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ कामिया ने कहा, "हमारी जाँच से ये पता चला है कि इसमें शवों को अपवित्र करने की मंशा नहीं थी बल्कि शव ख़राब हो रहे थे, इसलिए उन्हें जलाया गया."

 हमारी जाँच से ये पता चला है कि इसमें शवों को अपवित्र करने की मंशा नहीं थी बल्कि शव ख़राब हो रहे थे, इसलिए उन्हें जलाया गया
गठबंधन सेना के कमांडर जेसन कामिया

उन्होंने बताया कि उस समय तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था और शव सड़ने शुरू हो गए थे.

आशंका थी कि मुसलमान इस घटना से काफ़ी नाराज़ होंगे क्योंकि वे शवों को जलाते नहीं है और इसे पाप समझते हैं.

अमरीकी सैनिकों के साथ गए एक पत्रकार ने शवों को जलाने के क्रम में उसकी वीडियो बनाई थी. जिसे पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया गया था.

इस वीडियो में दिखाया गया ता कि एक अक्तूबर को कंधार के निकट एक स्थान पर इन शवों को जलाया जा रहा है.

इस वीडियो में ये भी दिखाया गया कि कैसे अमरीकी सैनिकों ने शवों को जलाने के क्रम में लाउडस्पीकर पर तालेबान लड़ाकों पर ताने कसे. इस वीडियो को अफ़ग़ानिस्तान में नहीं दिखाया गया है और विरोध की भी ख़बरें नहीं आई हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कुट्टी का अंतिम संस्कार हुआ
24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भारतीय ड्राइवर की हत्या
23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
काबुल में आत्मघाती हमले, तीन की मौत
14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान बना सार्क सदस्य
13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
चरमपंथी हमले मे 18 पुलिसकर्मी मृत
11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
क़बायली नेताओं की जीत के आसार
05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'तालेबान का हमले का दावा झूठा है'
29 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>