BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 नवंबर, 2005 को 09:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय ड्राइवर की हत्या
कुट्टी की शोकाकुल माता
भारत ने इस घटना के लिए तालेबान को दोषी ठहराया है और जल्द कार्रवाई की माँग की है
अफ़ग़ानिस्तान के नीमरोज़ प्रांत से भारत की बॉर्डर रोड्ज़ ऑर्गेनाइजेशन के अपहृत ड्राइवर की हत्या कर दी गई है. उनका शव एक दक्षिणी प्रांत में सड़क के किनारे पड़ा पाया गया.

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान में देलाराम से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राइवर मनियप्पन रामन कुट्टी की हत्या की पुष्टि हो गई है.

भारत सरकार ने इस घटना के लिए तालेबान को ज़िम्मेदार ठहराया है.

इस बीच, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से फ़ोन पर बात करके नीमरोज़ प्रांत में एक भारतीय नागरिक की हत्या पर अफ़सोस प्रकट किया है.

करज़ई ने मनमोहन सिंह को आश्वस्त किया कि उनका देश भारत के नागरिकों के लिए सुरक्षा और बढ़ाएगी.

इस बातचीत में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति से कहा कि भारत उनके देश की सहायता करने के लिए वचनबद्ध है और इस हत्या के बावजूद इस स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा.

कुट्टी का परिवार के साथ पुराना चित्र
कुट्टी के परिवार को दस लाख रुपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की गई है

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने कहा कि वे भारत के सहयोग को बहुत अधिक महत्व देते हैं.

घटना की निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसे उम्मीद है दोषियों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्रवाई होगी.

शनिवार को कुट्टी और तीन अफ़ग़ान नागरिकों का अपहरण किया गया था.

वे 300 अन्य भारतीय और ईरानियों के साथ अफ़ग़ानिस्तान में एक सड़क परियोजना में काम कर रहे थे.

भारत सरकार का दावा है कि सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान के प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए कुट्टी को रिहा करवाने की पूरी कोशिश की गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
'तालेबान ने किया भारतीय का अपहरण'
20 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
तालेबान के प्रवक्ता हकीमी गिरफ़्तार
04 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'अपहृत ब्रितानी की लाश' की डीएनए जाँच
04 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में बंधक छुड़ाए गए
23 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
काबुल से तीन विदेशी कर्मचारी अगवा
28 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>