|
'तालेबान ने किया भारतीय का अपहरण' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान में एक भारतीय नागरिक और तीन अफ़ग़ान नागरिकों का अपहरण कर लिया गया है. ये चारों लोग नीमरोज़ प्रांत में एक सड़क निर्माण परियोजना में काम कर रहे थे. अफ़ग़ानिस्तान में भारत के राजदूत राकेश सूद ने बीबीसी को बताया कि अपहरण तालेबान ने किया है और इन लोगों को शनिवार शाम को अगवा किया गया था. उन्होंने भारतीय नागरिक का नाम कुट्टी बताया. राजदूत ने कहा कि वे अफ़ग़ानिस्तान सरकार के साथ संपर्क में हैं और मामले की जाँच चल रही है. उन्होंने इस अपहरण की निंदा की और उम्मीद जताई कि अफ़ग़ानिस्तान सरकार भारतीय नागरिक समेत सभी अगवा किए गए लोगों को सुरक्षित बचा लेगी. उधर काबुल में गृहमंत्रालय के प्रवक्ता युसुफ़ स्तानज़ाई ने बीबीसी को बताया है कि नीमरोज़ प्रांत के पोश्त हासन इलाक़े में यह अपहरण हुआ है. प्रवक्ता ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने अपहृत लोगों की तलाश शुरु कर दी है. उन्होंने कहा है कि एक सड़क परियोजना में काम कर रहे भारतीय नागरिक के साथ एक अफ़ग़ान ड्राइवर और दो अन्य लोग थे. अफ़ग़ानिस्तान में भारत के राजदूत राकेश सूद ने बताया है कि तालेबान का कहना है 'सड़क निर्माण में लगे भारतीय वहाँ से चले जाएँ'. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2003 में भी अफ़ग़ानिस्तान में दो भारतीयों का अपहरण हुआ था लेकिन उन्हें बाद में छोड़ दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें तालेबान के प्रवक्ता हकीमी गिरफ़्तार04 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'अपहृत ब्रितानी की लाश' की डीएनए जाँच04 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में इतालवी बंधक सुरक्षित18 मई, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी कर्मचारी को रिहा किया गया24 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बंधक छुड़ाए गए23 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस काबुल से तीन विदेशी कर्मचारी अगवा28 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस बंधकों की हत्या पर पाकिस्तान में रोष29 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना के पास भाड़े के सैनिक?22 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||