BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 नवंबर, 2005 को 08:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार में कुल मतदान 47 प्रतिशत रहा
बिहार में मतदान
मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं
भारत के बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को चौथे और अंतिम चरण में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है. चौथे चरण में कुल 384 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

चुनाव आधिकारियों के अनसार इस तरह कुल-मिलाकर बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के लिए हुआ चार चरणों का मतदान 47 प्रतिशत रहा. ये पिछली बार हुए मतदान से एक प्रतिशत अधिक है.

चौथे चरण में 41 विधान सभा क्षेत्रों में मत डाले गए.

चौथे चरण के मतदान के आधार पर नालंदा, सारण, सिवान और गोपालगंज़ ज़िले समेत राजधानी पटना के विधानसभा क्षेत्रों का फ़ैसला होगा.

आठ महीने पहले बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में इन सीटों में अधिकांश पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन या एनडीए के उम्मीदवारों को जीत मिली थी.

एनडीए ने तब 41 में से 23 सीटें जीती थीं जबकि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और उसके सहयोगियों को केवल नौ सीटें मिल सकी थीं.

मतगणना 22 नवंबर को होगी और उम्मीद है कि सारे नतीजे उसी दिन आ जाएँगे.

अभूतपूर्व सुरक्षा

चौथे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए.

चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 586 कंपनियाँ तैनात कर दी गईं.

बिहार मिलिट्री पुलिस और डिस्ट्रिक्ट आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी के 44,000 अधिकारी और जवान भी तैनात रहे.

इनके अलावा हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल से भी निगरानी रखी गई.

मतदान के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था पर निगाह रखने के लिए हर दूसरे मतदान केंद्र पर वीडियो कैमरे लगाए गए थे.

66बिहार चुनाव विशेष
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी ताज़ा ख़बरें, तस्वीरें, रिपोर्टें और विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
बिहार में 15 सीटों के लिए मतदान
16 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जहानाबाद में अराजकता और तनाव
15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक निलंबित
15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जेल पर माओवादी हमला, पाँच की मौत
14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
बिहार पर छाई राजनीतिक धुंध
02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
बड़े राजनीतिक दलों का छोटा गणित
21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>