|
बिहार में कुल मतदान 47 प्रतिशत रहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को चौथे और अंतिम चरण में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है. चौथे चरण में कुल 384 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. चुनाव आधिकारियों के अनसार इस तरह कुल-मिलाकर बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों के लिए हुआ चार चरणों का मतदान 47 प्रतिशत रहा. ये पिछली बार हुए मतदान से एक प्रतिशत अधिक है. चौथे चरण में 41 विधान सभा क्षेत्रों में मत डाले गए. चौथे चरण के मतदान के आधार पर नालंदा, सारण, सिवान और गोपालगंज़ ज़िले समेत राजधानी पटना के विधानसभा क्षेत्रों का फ़ैसला होगा. आठ महीने पहले बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में इन सीटों में अधिकांश पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन या एनडीए के उम्मीदवारों को जीत मिली थी. एनडीए ने तब 41 में से 23 सीटें जीती थीं जबकि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और उसके सहयोगियों को केवल नौ सीटें मिल सकी थीं. मतगणना 22 नवंबर को होगी और उम्मीद है कि सारे नतीजे उसी दिन आ जाएँगे. अभूतपूर्व सुरक्षा चौथे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 586 कंपनियाँ तैनात कर दी गईं. बिहार मिलिट्री पुलिस और डिस्ट्रिक्ट आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी के 44,000 अधिकारी और जवान भी तैनात रहे. इनके अलावा हेलीकॉप्टरों के इस्तेमाल से भी निगरानी रखी गई. मतदान के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था पर निगाह रखने के लिए हर दूसरे मतदान केंद्र पर वीडियो कैमरे लगाए गए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें बिहार में 15 सीटों के लिए मतदान16 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जहानाबाद में अराजकता और तनाव15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक निलंबित15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जेल पर माओवादी हमला, पाँच की मौत14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार में तीसरे चरण के बाद भी अनिश्चितता14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तीसरे चरण के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार पर छाई राजनीतिक धुंध02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बड़े राजनीतिक दलों का छोटा गणित21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||