|
बिहार में 15 सीटों के लिए मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में नक्सल प्रभावित चार ज़िलों की 15 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. जहानाबाद जेल पर हुए हमले के बाद से राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और इसकी वजह से मतदान के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. वायु सेना के हेलिकॉप्टर पूरे इलाक़े में निगरानी रखने के लिए लगातार उड़ान भर रहे हैं. इन सभी 15 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होना था लेकिन सुरक्षा कारणों से मतदान टाल दिया गया था. जिन चार ज़िलों में बुधवार को मतदान हुआ उनमें उत्तरी बिहार से पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी और मधुबनी ज़िले हैं. राज्य के गृह सचिव हेमचंद सिरोही के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा कि जहानाबाद की घटना की वजह से अतिरिक्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे. उन्होंने बताया है कि लगभग 32 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है जिसमें से कोई 16 हज़ार केंद्रीय सुरक्षा बलों के लोग थे. जिन सीटों पर मतदान हुआ वहाँ भाजपा ने सात और उनके सहयोगी जनता दल (यू) ने आठ उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि आरजेडी, कांग्रेस और सीपीएम ने 10, पाँच और दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग चार चरणों में चुनाव करवा रहा है जिसमें से तीन चरण पहले ही संपन्न हो चुके हैं. चौथे और अंतिम चरण के चुनाव 19 नवंबर को होने हैं. मतगणना 22 नवंबर को होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें जहानाबाद में अराजकता और तनाव15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक निलंबित15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जेल पर माओवादी हमला, पाँच की मौत14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार में तीसरे चरण के बाद भी अनिश्चितता14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तीसरे चरण के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार पर छाई राजनीतिक धुंध02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बड़े राजनीतिक दलों का छोटा गणित21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||