|
तीसरे चरण के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में रविवार को तीसरे चरण में 57 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पहले इस चरण में 72 सीटों पर मतदान होना था लेकिन सुरक्षा कारणों से 15 सीटों पर मतदान टाल दिया गया. अब इन सीटों पर 16 नवंबर को मतदान होगा. इस चरण में 494 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस चरण के लिए 72 हज़ार बिहार पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है. ग्यारह ज़िलों में होने जा रहे इस मतदान के लिए 12,786 केंद्र स्थापित किए गए हैं. राज्य के गृह सचिव एचसी सिरोही ने बताया कि बिहार की पश्चिम बंगाल और नेपाल से लगनेवाली सीमा को सील कर दिया गया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से मतदान के दिन बिहार से लगनेवाली सीमा सील करने को कहा है. गृह सचिव का कहना था कि सुरक्षा बलों को मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करनेवालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान माओवादियों की गतिविधियों पर सीमा सुरक्षा बल के जवान और वायु सेना के हेलिकॉप्टर निगाह रखेंगे. बिहार में तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कई सभाएँ कीं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर निशाना साधा. दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि मतदान के बाद बिहार से जंगलराज समाप्त हो जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बिहार के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे'11 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार में दूसरे चरण में 46 फ़ीसदी मतदान26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस पहले चरण में 46 प्रतिशत मतदान18 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस यादव समाज में नई सुगबुगाहट 10 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कांग्रेस और राजद में सुलह09 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस पिता के चुनाव प्रचार में उतरे नौ बेटे21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||