BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 26 अक्तूबर, 2005 को 01:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार में दूसरे चरण में 46 फ़ीसदी मतदान
बिहार में मतदान
मतदान के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे
बिहार में 62 सीटों के लिए दूसरे चरण में 46 फ़ीसदी मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन एक व्यक्ति सुरक्षाबलों की गोली का शिकार हुआ.

ख़बरें हैं कि इस व्यक्ति को ग़लती से मतदान केंद्र पर कब्ज़ा करनेवाला मान लिया गया जिसके कारण सुरक्षाबलों ने उसे गोली मार दी.

इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कुछ अन्य स्थानों से भी आपसी झड़पों की ख़बरें मिली हैं.

प्रशासन ने गड़बड़ी करने वाले तत्वों को देखते ही गोली मार देने के आदेश दिए थे.

चुनाव आयोग के प्रवक्ता आनंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बिहार में दूसरे चरण के दौरान 46 फ़ीसदी मतदान हुआ और लगभग शांतिपूर्ण रहा.

इस दौर में बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सदानंद सिंह सहित कुल 492 उम्मीदवार मैदान में हैं.

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान हो रहा है और सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर ने बताया है कि इस दौर के लिए लगभग एक लाख जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था जिसमें अर्धसैनिक बलों के जवान भी शामिल थे.

दूसरे दौर के मतदान से पहले बिहार और नेपाल की सीमा को बंद कर दिया गया था ताकि गड़बड़ी फैलाने वाले तत्व निर्वाचन क्षेत्र तक नहीं पहुँच सकें.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शहरी इलाक़ों में बहुत बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों के जवान दिख रहे थे लेकिन ग्रामीण इलाक़ों में स्थानीय पुलिस ही तैनात थी.

पहले दौर में चुनाव अधिकारियों को नक्सली हिंसा की चिंता थी लेकिन इस बार चिंता की वजह बाहुबली उम्मीदवार थे.

दूसरे दौर के 492 उम्मीदवारों में कम से कम एक दर्ज़न उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें उनके आपराधिक रिकॉर्ड की वजह से बाहुबली कहा जाता है. इनमें मुन्ना शुक्ला और रामा सिंह जैसे उम्मीदवार शामिल हैं.

पहले तय कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दौर में कुल 69 सीटों पर मतदान होना था लेकिन सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अब 29 अक्तूबर को कराया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
एक बार फिर त्रिकोणीय चुनावी दंगल
15 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
बिहार यूपीए के लिए कठिन चुनौती
15 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
मनमोहन सिंह इस्तीफ़ा दें: आडवाणी
14 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'कोर्ट में हराया, वोट में भी हराएंगे'
07 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'विधानसभा भंग करना असंवैधानिक था'
07 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
रविशंकर प्रसाद ख़तरे से बाहर
06 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
बूटा सिंह को वापस बुलाने की माँग
03 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>