|
रविशंकर प्रसाद ख़तरे से बाहर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा नेता और पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उनको बिहार में चुनावी सभा के दौरान गोली लगी थी. उनकी बाँह में गोली लगी थी जिससे वो घायल हो गए थे. भाजपा नेता अरुण जेटली ने बताया कि वो ख़तरे से बाहर हैं. राज्यपाल बूटा सिंह ने इस घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त बीबी टंडन ने राज्य के मुख्य सचिव जीएस कांग से बात की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है. भीड़ ने गोली चलानेवाले को तुरंत पकड़ लिया था और पीट-पीट कर अधमरा कर डाला था. बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर का कहना है कि रविशंकर प्रसाद रोहतास ज़िले के सासाराम क्षेत्र के नोखा इलाक़े में एक चुनावी सभा को संबोधित करने गए हुए थे. इस दौरान उन पर गोली चलाई गई जो उनके बाँह में लगी और वो घायल हो गए. इस क्षेत्र से भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया पिछला विधानसभा चुनाव जीते थे और वो इस बार फिर चुनाव में खड़े हुए हैं. जब रविशंकर प्रसाद चुनावी सभा में भाषण देकर बैठे ही थे कि भीड़ में से एक शख्स ने मंच पर चढ़कर उन पर गोली चला दी. लोगों ने गोली चलाने वाले को तुरंत पकड़ लिया और स्थानीय लोगों का कहना है कि उसको पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है. हमले की निंदा बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जिस हेलिकॉप्टर से रविशंकर प्रसाद चुनावी सभा में हिस्सा लेने गए थे, उसी से उन्हें पटना लाया गया है. इसके पहले उन्हें सासाराम ले जाया गया था जहाँ उन्हें प्रारंभिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई. इस हमले के दौरान उनके साथ प्रमोद महाजन भी मौजूद थे. इस घटना की सभी दलों ने निंदा की है. भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि यह घटना दर्शाती है कि बिहार में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो गई है. आडवाणी का कहना था कि यह नक्सलवादी क्षेत्र है फिर भी वहाँ पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई. लालू यादव के दल आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस घटना की जाँच कराने की माँग की है ताकि साजिश का पता लग सके. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||