BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 सितंबर, 2005 को 13:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार के लिए दलों ने कमर कसी
लाल यादव
लालू यादव ने कहा कि इन चुनावों से कुछ लोगों का भ्रम टूटेगा
हालाँकि बिहार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को लेकर अनिश्चय का वातावरण बना हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है.

शुक्रवार को बिहार विधानसभा में पहले चरण के मतदान के लिए नाम दाखिल करने की आख़िरी दिन था.

इस चरण के नामांकन पत्रों की जाँच एक अक्टूबर को होगी और तीन अक्तूबर तक नाम वापसी का नाम वापस लिए जा सकते हैं. पहले चरण के तहत 18 अक्तूबर को मतदान होगा.

इधर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव ने पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

आरजेडी पहले चरण में 61 सीटों में से 51 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. बाक़ी स्थानों पर गठबंधन के सहयोगी उम्मीदवार खड़े करेंगे.

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने दावा किया है कि इन चुनावों में कई राजनीतिज्ञों के भ्रम टूटेंगे.

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा कि उन पर आरोप लगता है कि वो प्रशासन के सहारे चुनाव जीतते हैं. लोग चुनाव आयोग को इसकी शिकायत करते हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि वो केवल इतना चाहते हैं कि मतदाता का हक़ नहीं मारा जाए और यह चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है कि सभी लोगों को पहचानपत्र मिले.

असमंजस

बिहार राज्य चुनावों की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है और वहाँ चुनावों के दौरान हिंसा की घटनाओं का इतिहास रहा है.

ग़ौरतलब है कि बिहार विधानसभा भंग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है. फ़ैसला 17 अक्तूबर के बाद सुनाया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरु होने के पहले विधानसभा को बहाल करने का विकल्प खुला रखा है.

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने बिहार विधानसभा भंग करने के मामले को पाँच सदस्यीय संविधान पीठ को सौंप दिया था.

न्यायमूर्ति वाईके सबरवाल की अध्यक्षता वाले पीठ ने छह दिन की सुनवाई के बाद कहा है कि यदि ज़रुरत हुई तो 18 अक्तूबर के पहले एक छोटा आदेश सुनाया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>