BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 नवंबर, 2005 को 12:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बिहार के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे'
चुनावी सभा में लालू और सोनिया साथ-साथ
बिहार में तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर निशाना साधा.

दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि मतदान के बाद बिहार से जंगलराज समाप्त हो जाएगा.

तीसरे चरण में 13 नवंबर को 57 सीटों पर मतदान होना है.

हालांकि इस चरण में 72 सीटों पर मतदान होना था लेकिन सुरक्षा कारणों से बाकी 15 सीटों पर अब 16 नवंबर को मतदान होगा.

अररिया और बेनीपट्टी में आयोजित सभाओं में सोनिया गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के साथ अन्याय किया है लेकिन यूपीए की केंद्र सरकार किसी भी राज्य के साथ अन्याय नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेतृत्ववाला मोर्चा समाज के सभी वर्गों के साथ न्याय करेगा और सांप्रदायिक ताकतों से मुक़ाबला करेगा.

सोनिया गांधी ने कहा कि बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का मोर्चा यूपीए की तरह न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करेगा.

आडवाणी ने हल्ला बोला

इधर लालकृष्ण आडवाणी ने पटना में कहा कि बिहार में एनडीए को स्पष्ट बहुमत हासिल हो रहा है.

लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी ने कहा कि बिहार में जंगलराज जल्द समाप्त होगा

उनका कहना था,'' बिहार में जंगलराज का खात्मा होनेवाला है और एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. यह जंगलराज चलानेवाले कांग्रेस और आरजेडी के अंतिम दिन हैं.''

आडवाणी ने कहा,'' कहा जाता है कि सरकार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चला रहे हैं लेकिन वो नामभर के प्रधानमंत्री हैं. सरकार सोनिया गांधी, ज्योति बसु और लालू यादव चला रहे हैं. ''

उन्होंने कहा कि एनडीए ने नीतिश कुमार को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है और मतदाताओं को इस अवसर को खोना नहीं चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
बिहार में दूसरे चरण में 46 फ़ीसदी मतदान
26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
पहले चरण में 46 प्रतिशत मतदान
18 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
यादव समाज में नई सुगबुगाहट
10 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस और राजद में सुलह
09 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
पिता के चुनाव प्रचार में उतरे नौ बेटे
21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>