|
राजपक्षे:अभिनय से राजनीति तक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीते पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को तमिल विद्रोहियों के प्रति कट्टरपंथी नीति के लिए जाना जाता है. खुलकर मुस्कुराने के लिए जाने वाले महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के लोकप्रिय फिल्म अभिनेता रहे हैं और उनका श्रीलंका के दक्षिण सिंहला बहुल क्षेत्रों में काफ़ी प्रभाव रहा है. उनकी राजनैतिक लोकप्रियता का मुख्य कारण उनकी जनप्रिय नीतियाँ रही हैं जिनके तहत श्रमिक विकास, ग़रीबों के लिए आवास योजनाएँ और किसानों के लिए आर्थिक सहायता प्रमुख हैं, हालाँकि अभी यह साफ़ नहीं है कि इसके लिए धन कहाँ से आएगा. राजपक्षे को जो बात उनके प्रतिद्वंद्वी रानिल विक्रमसिंघे से सबसे ज़्यादा अलग करती है वो है उनका तमिल विद्रोह के प्रति कड़ा रुख़. राजपक्षे जब प्रधानमंत्री थे तो उनका शांति प्रक्रिया के प्रति रुख़ नरम लगता था लेकिन राष्ट्रपति चुनाव लड़ते वक़्त उनके तेवर काफ़ी कड़े नज़र आए. उनका कहना है कि तमिलों के साथ हुए शांति समझौते की वो फिर से समीक्षा करेंगे. शांति प्रकिया में नौर्वे की मध्यस्थ भूमिका पर भी उन्होंने सवालिया निशान उठाए हैं. राजपक्षे ने तमिल विद्रोहियों की स्वतंत्रता की मांग को तो ठुकरा ही दिया है और कहा है कि सुनामी प्रभावित क्षेत्रों के लिए इकट्ठा राहत सामग्री को पूरी तरह सरकार ही संभालेगी. इससे तमिल बहुल क्षेत्रों में नाराज़गी बढ़ सकती है जहाँ राजपक्षे के प्रतिद्वंद्वी रानिल विक्रमसिंघे ज़्यादा लोकप्रिय हैं. अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि राजपक्षे ने अब तक जो कहा है क्या वो उस पर अमल भी करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव में राजपक्षे जीते17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'कुमारतुंगा का कार्यकाल दिसंबर तक'26 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति के भाई बने विदेश मंत्री22 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस नॉर्वे में बातचीत से इनकार25 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में आपातकाल की अवधि बढ़ी18 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस विदेश मंत्री की हत्या के बाद श्रीलंका में आपातकाल13 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में सत्तारूढ़ गठबंधन में फूट15 जून, 2005 | भारत और पड़ोस क्या है श्रीलंका का तमिल संकट02 मई, 2004 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||