BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 अगस्त, 2005 को 15:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति के भाई बने विदेश मंत्री
अनुरा भंडारनायके
अनुरा भंडारनायके पहले श्रीलंका की संसद के स्पीकर रह चुके हैं
श्रीलंका में राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा के भाई अनुरा भंडारनायके को देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है.

वे लक्ष्मण कदिरगमार की जगह लेंगे जिनकी पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अनुरा भंडारनायके का संबंध भंडारनायके परिवार से है जो पिछले पाँच दशकों से श्रीलंका की राजनीति पर उसी तरह छाया रहा है जैसे भारत में नेहरू-गाँधी परिवार.

उनके माता-पिता सहित उनके परिवार के चार व्यक्ति श्रीलंका में सत्ता के शीर्ष पर रह चुके हैं.

अनुरा विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने से पहले भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री थे, उनके ऊपर पर्यटन, उद्योग और निवेश जैसे मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी थी.

अब वे निवेश और उद्योग मंत्रालयों का काम वित्त मंत्री के हवाले कर देंगे लेकिन पर्यटन की ज़िम्मेदारी उनके ही ऊपर रहेगी.

अनुरा श्रीलंका की संसद के सभापति भी रह चुके हैं.

लक्ष्मण कदिरगामर एक लोकप्रिय नेता थे, तमिल होने के बावजूद उन्होंने जिस हिम्मत के साथ तमिल विद्रोहियों का विरोध किया उसकी वजह से उन्हें काफ़ी सम्मान के साथ देखा जाता था.

कदिरगामर को एक सफल कूटनीतिक और राजनेता माना जाता था, अनुरा भंडारनायके के सामने चुनौती होगी कि वे इस भूमिका को उतने ही असरदार ढंग से निभा सकें.

नॉर्वे की मध्यस्थता में चल रही शांतिवार्ता को दोबारा शुरू कराने और तमिल मामले में संतुलित रूख़ अपनाए रखने में उन्हें कितनी सफलता मिलती है, इस पर लोगों की नज़र होगी.

66महत्वपूर्ण राजनेता
लक्ष्मण कदिरगामर तमिल होते हुए भी तमिल विद्रोहियों के आलोचक थे.
66श्रीलंका का तमिल संकट
श्रीलंका में कई दशक पुरानी तमिल समस्या के बारे में पूरी जानकारी.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>