|
राष्ट्रपति के भाई बने विदेश मंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा के भाई अनुरा भंडारनायके को देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. वे लक्ष्मण कदिरगमार की जगह लेंगे जिनकी पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अनुरा भंडारनायके का संबंध भंडारनायके परिवार से है जो पिछले पाँच दशकों से श्रीलंका की राजनीति पर उसी तरह छाया रहा है जैसे भारत में नेहरू-गाँधी परिवार. उनके माता-पिता सहित उनके परिवार के चार व्यक्ति श्रीलंका में सत्ता के शीर्ष पर रह चुके हैं. अनुरा विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने से पहले भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्री थे, उनके ऊपर पर्यटन, उद्योग और निवेश जैसे मंत्रालयों की ज़िम्मेदारी थी. अब वे निवेश और उद्योग मंत्रालयों का काम वित्त मंत्री के हवाले कर देंगे लेकिन पर्यटन की ज़िम्मेदारी उनके ही ऊपर रहेगी. अनुरा श्रीलंका की संसद के सभापति भी रह चुके हैं. लक्ष्मण कदिरगामर एक लोकप्रिय नेता थे, तमिल होने के बावजूद उन्होंने जिस हिम्मत के साथ तमिल विद्रोहियों का विरोध किया उसकी वजह से उन्हें काफ़ी सम्मान के साथ देखा जाता था. कदिरगामर को एक सफल कूटनीतिक और राजनेता माना जाता था, अनुरा भंडारनायके के सामने चुनौती होगी कि वे इस भूमिका को उतने ही असरदार ढंग से निभा सकें. नॉर्वे की मध्यस्थता में चल रही शांतिवार्ता को दोबारा शुरू कराने और तमिल मामले में संतुलित रूख़ अपनाए रखने में उन्हें कितनी सफलता मिलती है, इस पर लोगों की नज़र होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||