BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 अगस्त, 2005 को 19:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंकाई विदेश मंत्री की गोली मार कर हत्या
लक्ष्मण कदिरगामर
कदिरगामर तमिल समुदाय के होने के बावजूद तमिल विद्रोहियों से वार्ता के विरोधी थे
श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण कदिरगामर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

राजधानी कोलंबो में शुक्रवार रात एक अज्ञात हमलावर ने कदिरगामर पर हमला किया. उन्हें सिर और सीने में गोलियाँ लगी थीं.

गंभीर हालत में उन्हें कोलंबो के नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने तुरंत उनके सिर का ऑपरेशन किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

पुलिस के अनुसार संभवतः एक या दो हमलावरों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था वाले उनके आवास के पास उन्हें गोलियाँ मारी.

अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि इस हत्या के पीछे किसका हाथ है लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसके लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है.

हमलावर की तलाश में पुलिस ने कोलंबो में एक बड़ा अभियान शुरू किया है. इसमें हेलीकॉप्टरों की भी सहायता ली जा रही है.

विद्रोहियों का विरोध

News image
सुरक्षाकर्मी हमलावरों की तलाश में जुट गए हैं

लक्ष्मण कदिरगामर 73 साल के थे.

पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा ने कदिरगामर को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की सरकार में विदेश मंत्री नियुक्त किया था.

इसके पहले वे 1994 से 2001 तक भी विदेश मंत्री रह चुके थे.

कदिरगामर स्वयं तमिल मूल के थे, लेकिन वह तमिल छापामारों से बातचीत के सरकारी प्रयासों का विरोध करते रहे थे.

कदिरगामर ने ब्रिटेन और अमरीका में एलटीटीई को प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन घोषित करवाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी.

समाचार एजेंसियों के अनुसार उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि वह तमिल छापामारों के निशाने पर हैं.

श्रीलंका में सरकार और तमिल छापामारों के बीच 2002 से ही युद्धविराम लागू है.

हालाँकि हाल के दिनों में दोनों पक्षों में मतभेद उभरने के संकेत दिखते रहे हैं.

66महत्वपूर्ण राजनेता
लक्ष्मण कदिरगामर तमिल होते हुए भी तमिल विद्रोहियों के आलोचक थे.
66श्रीलंका का तमिल संकट
श्रीलंका में कई दशक पुरानी तमिल समस्या के बारे में पूरी जानकारी.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>