BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 अक्तूबर, 2005 को 08:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राबड़ी देवी के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज
राबड़ी देवी
राबड़ी देवी के काफ़िले में ज़्यादा गाड़ियाँ इकट्ठी हो गई थीं
बिहार के वैशाली ज़िला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के ख़िलाफ़ प्राथमिकी (एफ़आईआर) दर्ज की है.

दूसरी ओर धर्म के आधार पर वोट माँगने के आरोप में चुनाव आयोग ने रामविलास पासवान को नोटिस जारी किया है.

बिहार में एक साल में दूसरी बार विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और चार चरणों में होने वाले इन चुनावों में पहले चरण का मतदान हो चुका है और तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है.

एफ़आईआर

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर आरोप है कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

वैशाली के ज़िलाधीश और चुनाव अधिकारी संजीव हंस के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि राबड़ी देवी पर आरोप है कि चार अक्तूबर को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने नामांकन के दिन उनके साथ 30 गाड़ियों का काफ़िला था.

अधिकारियों का कहना है कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है.

इसके अलावा उन पर आरोप है कि उनके काफ़िले में लाउडस्पीकर का प्रयोग हुआ जिसके लिए अग्रिम अनुमति नहीं ली गई थी.

इसके अलावा ज़िलाधीश ने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट और महुआ पुलिस के एक इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया है. उन्हें केंद्रीय रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव को बिना नंबर प्लेट की गाड़ी के उपयोग पर कार्रवाई न करने का आरोप है.

लालू प्रसाद यादव हैलिकॉप्टर से उतर कर एक रैली के लिए जा रहे थे.

पासवान को नोटिस

उधर दिल्ली में चुनाव आयोग ने लोकजनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान को एक नोटिस जारी किया है.

उन पर आरोप है कि वे धर्म के आधार पर वोट माँग रहे हैं.

बीएसएफ़ के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह और कथुरिया के एक अन्य व्यक्ति ने पासवान के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में दायर एक शिकायत में कहा गया है कि रामविलास पासवान चुनाव प्रचार के दौरान किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं.

शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि यह भारतीय दंड विधान और आदर्श आचार सँहिता दोनों का उल्लंघन है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>