|
भूकंप में मरने वालों की संख्या '53000' हुई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के प्रधानमंत्री सरदार सिकंदर हयात ख़ान ने कहा है कि कश्मीर में सीमा खोलने के मुद्दे पर वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ से सोमवार को बात करेंगे. सरदार सिकंदर हयात ख़ान ने कहा है कि सिर्फ़ उनके इलाक़े में ही मरने वालों की संख्या 40 हज़ार हो गई है. जबकि पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक आँकड़े बताते हैं कि सूबा सरहद में मरने वालों की संख्या 13 हज़ार से भी ज़्यादा है. इस आधार पर पाकिस्तान में आठ अक्तूबर को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 53 हज़ार से भी ज़्यादा हो गई है. बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के प्रधानमंत्री सरदार सिकंदर हयात ने कहा कि वे पूरी ज़िम्मेदारी के साथ ये कह रहे हैं कि सिर्फ उनके इलाक़े में ही 40 हज़ार मारे गए हैं. राहत कार्य सरदार सिकंदर हयात ने बताया कि उनके इलाक़े में 70-80 हज़ार लोग घायल हैं. उन्होंने राहत कार्यों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि भूकंप इतने बड़े इलाक़े में आया था कि सेना ने बहुत बड़ा राहत कार्य शुरू किया है. सरदार सिकंदर हयात ख़ान ने कहा कि उन्होंने इतना बड़ा राहत कार्य नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि इलाक़े की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि राहत कार्य सभी जगह पहुँचने में मुश्किल आ रही है. उन्होंने माना कि ख़राब मौसम के कारण राहतकर्मी कई इलाक़ों में नहीं पहुँच पाए हैं. शनिवार को बीबीसी हिंदी के विशेष कार्यक्रम में सरदार सिकंदर हयात ख़ान ने कहा था कि भूकंप के इस मुश्किल समय में भारत प्रशासित कश्मीर से लगी सीमा खोलने के बारे में अगर कोई शंका है तो उसे छोड़कर सीमा खोल दी जाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||