BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 16 अक्तूबर, 2005 को 18:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आठ दिन बाद बच्ची को बचाया गया
मलबे से आठ दिन बाद निकाली गई बच्ची
पाकिस्तान के भूकंप प्रभावित बालाकोट के एक गाँव से 11 वर्ष की एक लड़की को आठ दिन बाद मलबे से जीवित बाहर निकाला है.

पाकिस्तान की सेना ने यह जानकारी दी है. आठ अक्तूबर को आए विनाशकारी भूकंप में हज़ारों लोग मारे गए हैं.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल शौकत सुल्तान ने बीबीसी को बताया कि नौ और सात साल के दो बच्चे सात किलोमीटर चल कर आए और सेना को अपनी बहन के मलबे में फँसे होने के बारे में बताया.

इन दोनों बच्चों के पास एक सात महीने का बच्चा भी था. शौकत सुल्तान ने बताया, "ये बच्चे पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत के बालाकोट इलाक़े के सांगर गाँव के रहने वाले हैं और सात किलोमीटर चल कर ये बालाकोट पहुँचे थे."

शौकत सुल्तान ने बताया कि शायद इन बच्चों को अपनी बहन के जीवित बच जाने का अंदाज़ा था और इसी कारण वे सात किलोमीटर चल कर सेना के कैंप तक पहुँच गए.

उन्होंने बताया कि भूकंप में इन बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई है. शौकत सुल्तान ने इन बच्चों की बहादुरी की प्रशंसा की और कहा कि ये असली हीरो हैं.

उन्होंने बताया कि मलबे से निकाली गई बच्ची ठीक है. हालाँकि ये नहीं पता चल पाया है कि ये बच्चे इतने दिनों तक कहाँ थे और कैसे रहे.

शुक्रवार को भूकंप के छह दिनों बाद एक 18 महीने की बच्ची को मलबे से जीवित बाहर निकाला गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>