|
जम्मू कश्मीर में मृतकों की संख्या 950 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि भारतीय प्रशासित कश्मीर में भूकंप से कम से कम 950 लोग मारे गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल पहले ही आशंका जता चुके हैं कि मृतकों की संख्या एक हज़ार तक हो सकती है. सबसे ज़्यादा मार तंगधार कस्बे पर पड़ी है. तंगधार में 350 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. तंगधार से बीबीसी संवाददाता संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग पूरा शहर तबाह हो गया है. कई जगहों पर खाना और दवा लेकर आए वाहनों को लूटा भी गया है. तंगधार पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से मात्र 15 किलोमीटर दूर है जबकि श्रीनगर से 175 किलोमीटर दूर स्थित है. बहुत सी जगहों पर लोग तीसरी रात भी खुले में बिताने पर मजबूर हैं. बीबीसी संवाददाता ने बताया कि लोग राहत कार्यों की धीमी गति से नाराज़ हैं. बचाव और राहत कार्य ब्रिगेडियर जनरल एके बख्शी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि सेना के मेडिकल और इंजीनियरिंग टीमें भूकंप प्रभावित इलाक़ों में काम कर रही हैं. सेना ने जम्मू कश्मीर के भूकंप प्रभावित इलाक़ों में बचाव और राहत कार्यों के लिए एक आपदा प्रबंधन केंद्र स्थापित किया है.
वायुसेना ने इस काम के लिए कुल 11 हेलिकॉप्टर और विमान लगाए हैं जो जम्मू, श्रीनगर, चंडीगड़ और पठानकोट से काम कर रहे हैं. वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार उत्तरी भारत के सभी एयरबेस को सावधान कर दिया गया है जिससे कि वे ज़रुरत पड़ने पर और सहायता पहुँचा सकें. केंद्रीय गृह सचिव वीके दुग्गल ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को भूकंप प्रभावित इलाक़ों का दौरा करेंगे. उनके अलावा एक मंत्रिमंडलीय दल भी दौरा करने जा रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||