|
लाहौर-अमृतसर के बीच बस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान अमृतसर और लाहौर के बीच बस सेवा शुरु करने पर सहमत हो गए हैं. यह बस सेवा नवंबर के पहले पखवाड़े से शुरू होगी और यह सप्ताह में एक बार चलेगी. अमृतसर-लाहौर के बीच परीक्षण बस सेवा अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिन चली बैठक में अमृतसर-ननकाना साहिब बस सेवा पर भी चर्चा हुई. दिल्ली में दो दिन चली बातचीत में भारतीय दल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव दिलीप सिन्हा ने और पाकिस्तानी दल का नेतृत्व संचार मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मोहम्मद अब्बास ने किया. विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दिलीप सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि अमृतसर-ननकाना साहिब बस सेवा पर भी बातचीत हुई और इस संबंध में अगले दौर की बातचीत एक महीने के भीतर होगी. उनका कहना था कि अगले दौर की बातचीत में इस सेवा को भी अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. अमृतसर-ननकाना साहिब सेवा इस साल मई में इस विषय पर इस्लामाबाद में पहले दौर की बातचीत हुई थी. दोनों देशों ने इस मार्ग पर जल्द बस सेवा शुरू पर सहमति जताई थी. अमृतसर से ननकाना साहिब बस सेवा सिख श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर शुरू करने की कोशिश की जा रही है. इससे सिख श्रद्धालुओं को गुरु नानक के जन्मस्थल ननकाना साहिब जाकर मत्था टेकना आसान हो जाएगा. ग़ौरतलब है कि साल 2006 की शुरुआत में तीसरे दौर की विस्तृत बातचीत से पहले अनेक बैठकें होनी हैं. दोनों देशों के बीच श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद के बीच अप्रैल 2005 में बस सेवा की शुरूआत हुई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||