|
भारत-पाक युद्धविराम जारी रहेगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
परस्पर विश्वास बढ़ाने की प्रक्रिया के तहत भारत और पाकिस्तान ने फ़ैसला किया है कि सीमा पर चल रहा युद्ध विराम आगे भी जारी रहेगा. इसके अलावा दोनों देशों ने यह भी तय किया है वे 1991 में वायुसीमा को लेकर हुए समझौते को लागू करेंगे. दोनों देशों के संयुक्त सचिवों की बातचीत में सोमवार को यह फ़ैसला लिया गया है. भारतीय विदेश विभाग के प्रवक्ता नवतेज सरना ने कहा है कि दिन भर चली बैठक के बाद यह भी फ़ैसला किया गया है कि दोनों देशों के सैन्य मामलों के महानिदेशक (डीजीएमओ) के बीच सितंबर के बाद से हॉटलाइन संपर्क को बढ़ा दिया जाएगा. संयुक्त बयान में कहा गया है कि कुल सात बिंदुओं पर दोनों देशों के बीच सहमति हुई है. इसमें यह भी शामिल है कि दोनों देश नियंत्रण रेखा के नज़दीक कोई नया पोस्ट या सैन्य ठिकाना विकसित नहीं किया जाएगा. इसके अलावा यह सहमति भी बनी है कि स्थानीय कमांडर हर महीने कारगिल, ऊरी, चकोथी, नौशेरा, सादाबाद, जम्मू और सियालकोट सेक्टर में एक बैठक किया करेंगे. भारत की ओर से इस बैठक में विदेश विभाग के संयुक्त सचिव दिलीप सिन्हा और पाकिस्तान की ओर से विदेश विभाग के अतिरिक्त सचिव तारिक़ ओस्मान हैदर ने प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधित्व किया. नवतेज सरना ने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और ये फ़ैसला किया गया कि समय-समय पर इस प्रक्रिया की समीक्षा की जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||