BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 23 नवंबर, 2003 को 16:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री
ज़फ़रुल्लाह जमाली के कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है

पाकिस्तान ने भारत से लगी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी रोकने का ऐलान किया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर ज़फ़रुल्लाह जमाली का कहना था कि पाकिस्तान 'एकतरफ़ा जंगबंदी' करने जा रहा है.

वह अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौक़े पर देश को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेनाओं को ईद के दिन से गोलीबारी रोकने के आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा, "नियंत्रण रेखा पर तैनात हमारी फ़ौजों को ईद के दिन से गोलीबारी पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के आदेश दे दिए गए हैं".

 नियंत्रण रेखा पर तैनात हमारी फ़ौजों को ईद के दिन से गोलीबारी पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के आदेश दे दिए गए हैं.

ज़फ़रुल्लाह जमाली

"मुझे उम्मीद है भारत इस ऐलान का सकारात्मक जवाब देगा क्योंकि उसके बिना हमारा क़दम अधूरा रह जाएगा".

भारतीय विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि भारत सोमवार को इस प्रस्ताव पर अपना जवाब देगा.

अपने तीस मिनट के भाषण में जमाली ने कहा कि वह भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जनवरी में इस्लामाबाद यात्रा का इंतज़ार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जनवरी में होने वाला सार्क सम्मेलन क्षेत्रीय सहयोग में एक नया अध्याय जोड़ेगा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के बीच वायु और रेल संपर्क शुरू करने पर बात करने के लिए तैयार है.

इसके अलावा वह दोनों ओर के कश्मीर के बीच बस-सेवा शुरु करने को भी तैयार है.

पाकिस्तान और भारत ने आज़ादी मिलने के बाद से अब तक तीन युद्ध लड़े हैं.

नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी एक सामान्य सी बात बन गई है और अब तक उसमें कई नागरिकों की जान गई है.

भारत अब तक पाकिस्तान पर सीमापार से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाता आ रहा है और उसका कहना है कि बात आगे तभी बढ़ सकती है जब पाकिस्तान इस पर रोक लगाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>