|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'पाकिस्तान शांति के प्रति गंभीर नहीं'
भारत के उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि भारत के शांति प्रस्तावों का पाकिस्तान ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया है. उन्होंने हैदराबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रस्ताव दिए थे उनका पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ''जो जवाब आया है उसको पढ़कर कोई भी समझ सकता है कि पाकिस्तान का शांति का कोई प्रामाणिक इरादा नहीं हैं.''
उपप्रधानमंत्री आडवाणी ने दाउद इब्राहिम सहित 20 अपराधियों को भारत को सौंपे जाने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा से घुसपैठ लगातार जारी है. सितंबर में 24 घुसपैठ की कोशिशों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी कोशिशों को भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है. उनका कहना था कि सितंबर में जम्मू कश्मीर में सर्वाधिक चरमपंथियों को मारा गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||