|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रस्ताव पर पाकिस्तान की 'सतर्क' प्रतिक्रिया
भारतीय विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए एक फ़ार्मूला पेश किया है. इस पर पाकिस्तान ने सतर्कता भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए एक नई पहल की है.
इसके तहत भारतीय विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने 12 नए क़दम उठाने के सुझाव दिए हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पार से आतंकवाद बंद होने के सबूत मिलने पर ही पाकिस्तान से सीधी बातचीत हो सकती है. बीबीसी संवाददाता ज़फर अब्बास का कहना है कि प्रस्तावों पर पाकिस्तान ने सतर्कता भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के प्रस्तावों को देखा है और वो इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि पाकिस्तान की जो भी प्रतिक्रिया होगी वो सकारात्मक होगी. लेकिन प्रवक्ता ने इस बात पर अफसोस जताया कि भारत ने बातचीत का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना था कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने पर फिर से विचार करना चाहिए. प्रस्ताव भारतीय विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को दोबारा बहाल करना चाहता है.
उन्होंने ये भी सुझाया कि भारतीय कश्मीर और पाकिस्तानी कश्मीर की राजधानियों के बीच बस सेवा शुरु की जा सकती है. उनका कहना था इससे दोनो तरफ़ के बिछड़े हुए परिवारों के लोग आपस में मिल सकेंगे. इन सुझावों में भारत और पाकिस्तान के तटरक्षकों के बीच बातचीत और दोनो देशों में मुंबई और कराची के बीच समुद्र के रास्ते से बोट सेवा शुरु करना भी शामिल है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||