|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुश्मनी की काट शांति ही है
भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि लगातार शांति प्रयासों का मक़सद पाकिस्तान के उन तत्त्वों को बढ़ावा देना है जो भारत के साथ स्थायी दुश्मनी को ग़लत मानते हैं. समाचार माध्यमों के अनुसार प्रधानमंत्री ने दोहराया कि पाकिस्तान से सार्थक बातचीत तब तक नहीं हो सकती जब तक वह 'सीमा पार से जारी आतंकवाद' को रोकने के गंभीर प्रयास नहीं होते. देश के शीर्ष सैनिक कमांडरों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "ये लगातार कोशिशें पाकिस्तान के उन तत्त्वों को बढ़ावा देने के लिए है जो भारत के प्रति स्थायी दुश्मनी की ग़लती को समझते हैं." भारत पाकिस्तान पर लगातार आरोप लगाता रहा है कि वह भारत में 'आतंकवादी गतिविधियों' को समर्थन दे रहा है. पाकिस्तान इन आरोपों का खंडन करता है और कहता है कि वह कश्मीरी चरमपंथियों को केवल नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देता है. भारत ने पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने के लिए हाल ही में 12 सूत्री प्रस्ताव रखा है जिसमें नई बस सेवाएँ शुरू करने से लेकर दोनों देशों के बीच हवाई संबंध बहाल करने कि बात है. भारतीय संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी. सीमा विवाद और सेना समाचार माध्यमों के अनुसार प्रधानमंत्री ने चीन से सीमा विवाद का ज़िक्र भी किया और कहा कि इससे निबटाने के लिए दोनों ओर से व्यावहारिक क़दम उठाने की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा कि सीमा विवाद का अंतिम तौर पर निबटारा होने से सैन्य शक्ति तो बचेगी ही अन्य सार्थक गतिविधियों पर भी ख़र्च बढ़ाया जा सकेगा. वाजपेयी ने कहा कि इसलिए ये रणनीतिक दृष्टि से ज़रूरी है कि ये लक्ष्य पाया जाए और उसके लिए व्यावहारिक क़दम उठाने होंगे. प्रधानमंत्री ने इस बारे में दोनों देशों की ओर से विशेष प्रतिनिधियों की नियुक्ति को एक महत्त्वपूर्ण घटनाक्रम बताया. चौकियाँ नहीं छोड़ेंगे इस बीच भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एनसी विज का कहना है कि इस बार जाड़े के मौसम में कश्मीर से भारतीय सैनिक नहीं हटाए जाएँगे. उन्होंने कहा कि कोई भी चौकी नहीं छोड़ी जाएगी बल्कि भारत 'आतंकवाद निरोधक गतिविधियों' में दोगुनी ताक़त लगाएगा. उधर पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस सप्ताह भारत के 74 मछुआरों को रिहा कर देगा. दोनों ही देशों के तटरक्षक एक दूसरे की सीमा पार कर जाने के आरोप में मछुआरों को हिरासत में ले लेते हैं. पाकिस्तान के प्रवक्ता के अनुसार ये क़दम पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मीर जफ़रुल्लाह जमाली के शांति प्रयासों के तहत उठाया जा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||