|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ख़तरा नहीं हैः फ़र्नांडिस
भारत के रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडिस ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के लिए ख़तरा नहीं है. जॉर्ज फ़र्नांडिस ने बीबीसी वर्ल्ड के टेलीविज़न कार्यक्रम हार्डटॉक इंडिया में पाकिस्तान के बारे में ये कहा है. इस कार्यक्रम में पत्रकार करन थापर ने फ़र्नांडिस का साक्षात्कार किया है और ये शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार रात दस बजे प्रसारित किया जाएगा. 73 वर्षीय नेता ने कार्यक्रम में कहा,"पाकिस्तान इतना बड़ा देश नहीं है कि हम उससे डर सकें". 'स्थिति सामान्य नहीं'
भारतीय रक्षामंत्री ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थिति को 'सामान्य' मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा,"यदि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के हमारी चौकियों पर लगातार गोलियाँ बरसाने और हमारी ओर से उसका जवाब देने को सामान्य स्थिति कहा जा सकता है तो स्थिति सामान्य है." फ़र्नांडिस ने ये भी कहा कि यदि पाकिस्तान के अपनी सीमा में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और उन्हें सीमा के पार भेजने और भारतीय सैनिकों को मारने या उनके मारे जाने को सामान्य स्थिति कहा जा सकता है तब तो ये है. वैसे उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि भारतीय सेना 13 दिसंबर 2001 यानि संसंद पर हमले के पहले जिन भी जगहों पर तैनात थी, वहाँ फिर पहुँच चुकी है. सबसे बड़ा दुश्मन?
जब जॉर्ज फ़र्नांडिस से पूछा गया कि कुछ साल पहले की तरह वे अब भी चीन को भारत का 'सबसे बड़ा दुश्मन' मानते हैं तो उन्होंने इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया. भारतीय रक्षा मंत्री ने पाँच साल पहले चीन को भारत के लिए 'सबसे बड़ा दुश्मन' बताया था जिसके बाद ख़ासा विवाद हुआ था. कार्यक्रम में उन्होंने कहा,"चीन भारत के साथ मित्रता चाहता है और मैं मानता हूँ कि अगर कोई ऐसा करना चाहे तो हमें भी अपना हाथ आगे बढ़ाना चाहिए". मगर उन्होंने ये भी मानने से मना कर दिया कि उनकी सोच बदल गई है. उन्होंने कहा,"जहाँ देश की सुरक्षा की बात है तो कुछ स्थितियाँ होती हैं और उनसे निपटना होता है और यहाँ सोच बदलने जैसी कोई बात नहीं होती". उन्होंने आगे और स्पष्ट करते हुए कहा कि विभिन्न देशों के आपसी रिश्तों में स्थितियाँ बदलती रहती हैं और हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||