|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
"बस-सेवा संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में हो"
पाकिस्तान ने भारत के शांति के लिए रखे 12 सूत्री प्रस्तावों का स्वागत किया है लेकिन सीधे बातचीत न किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पाकिस्तान ने कहा है कि वह यातायात के नए संपर्कों को विकसित करने के लिए कार्य करेगा. भारत के दोनों कश्मीर के बीच बस सेवा चालू करने किए जाने के प्रस्ताव को पाकिस्तान के विदेश सचिव रियाज़ खोखर ने 'नेक ख्याल' बताया लेकिन इसके लिए संयुक्त राष्ट्र की निगरानी की बात कही. पाकिस्तान की ओर से पहली बार विस्तृत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश सचिव रियाज़ खोखर ने भारत के सीधे बातचीत न करने की बात पर खेद व्यक्त किया है. बातचीत भारत ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने की दिशा में पिछले सप्ताह बुधवार को 12 सूत्री पहल की थी.
उनका कहना था, " हम उम्मीद करते हैं कि भारत बातचीत के बारे में अपने रुख़ की फिर समीक्षा करेगा." पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने सोमवार को कहा था कि भारत की पहल का 'ठोस' और 'रचनात्मक' जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कश्मीर के मसले पर बातचीत शुरू न करने के भारत के रवैये की आलोचना की थी. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने मंगलवार को कहा, "पाकिस्तान की टिप्पणी संबंध सामान्य करने की कोशिशों की भावना के अनुरूप नहीं है." नवतेज सरना का कहना था कि पाकिस्तानी प्रवक्ता ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह शांतिवार्ता के लिए उचित नहीं है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||