BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2003 को 12:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हुर्रियत का अंसारी धड़ा बात करेगा

हुर्रियत नेता मौलवी अब्बास अंसारी
मौलवी अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाली हुर्रियत उप प्रधानमंत्री आडवाणी से बात करेगी

भारतीय कश्मीर में मौलवी अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाले प्रमुख अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस ने भारत सरकार की बातचीत की पेशकश मान ली है.

लेकिन हुर्रियत से अलग हुए कट्टरपंथी माने जाने वाले सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के गुट ने और कश्मीरी चरमपंथियों ने इस पेशकश को ठुकरा दिया है.

गिलानी का कहना है कि पाकिस्तान को शामिल किए बिना बातचीत का कोई मतलब नहीं.

उधर मौलवी अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाली हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साथ बातचीत करने पर सहमत है.

चरमपंथियों ने विरोध किया

 बातचीत करना लड़ाई-झगड़े से बेहतर है. बातचीत किस लिए हो? समस्या का समाधान करने के लिए और यही ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस की राय है

हुर्रियत नेता अब्दुल गनी भट्ट

उनका कहना था, "बातचीत करना लड़ाई-झगड़े से बेहतर है. बातचीत किस लिए हो? समस्या का समाधान करने के लिए और यही ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस की राय है."

उनका कहना था कि हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस लोगों को समर्थन और प्रोग्राम को लेकर बातचीत करने जाएगी.

चरमपंथी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 'सुप्रीम कमांडर' सैयद सलाहुद्दीन का कहना है कि तीसरे पक्ष को साथ लिए बिना बातचीत करना समाधान खोजने की जगह उसे टालना है."

चरमपंथी संगठन जमीयतुल मुजाहिदीन का मानना है कि भारत की यह घोषणा अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आँखों में धूल झोंकने के लिए की गई है.

उनका ये भी कहना था कि भारत सरकार मौलवी अब्बास अंसारी के गुट से समझौता करना चाहती है ताकि कश्मीर के संघर्ष को कमज़ोर किया जा सके.

उधर अल-नासरीन और फ़र्ज़ंदे मिल्लत संगठनों ने मौलवी अब्बास के गुट को सावधान किया है कि वो सरकार के 'जाल' में न फंसे.

महिलाओं के संगठन दुख़्तराने मिल्लत ने भी भारत सरकार की पेशकश को ठुकरा दिया है.

उधर पूर्ण स्वतंत्रता की पक्षधर जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ़्रंट इस विषय में फ़िलहाल चुप है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>