BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 नवंबर, 2003 को 21:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वाजपेयी को पाकिस्तान का न्यौता

शेख़ रशीद अहमद और वाजपेयी
शेख़ रशीद का कहना है कि निमंत्रंण राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की ओर से है

पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जनवरी में इस्लामाबाद में होने वाले दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन में आमंत्रित किया है.

भारत को यह निमंत्रण दिल्ली में जारी सार्क सम्मेलन के दौरान दिया गया.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद अहमद ने बीबीसी से एक बातचीत में कहा, "हम प्रधानमंत्री वाजपेयी का भव्य स्वागत करने को तैयार हैं".

भारत ने इस क़दम पर अभी कोई प्रतिक्रिया ज़ाहिर नहीं की है.

सूचना मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात का विश्वास नहीं है कि भारत इस आमंत्रण को स्वीकार करेगा.

 हम प्रधानमंत्री वाजपेयी का भव्य स्वागत करने को तैयार हैं".

शेख़ रशीद अहमद

उन्होंने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री वाजपेयी से कहा कि मैं पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ़ और प्रधानमंत्री जमाली की ओर से उन्हें निमंत्रण दे रहा हूँ".

शेख़ रशीद ने बीबीसी से कहा कि सभी इंतज़ाम प्रधानमंत्री की छवि और उनके प्रतिष्ठा को ध्यान में रख कर ही किए जाएँगे.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता प्रधानमंत्री वाजपेयी का बहुत सम्मान करती है.

उन्होंने कहा कि वह एकमात्र ऐसे नेता हैं जो भारत और पाकिस्तान के बीच जारी गतिरोध को दूर कर सकते हैं.

लेकिन भारत को अभी इस निमंत्रण का जवाब देना है और इसकी संभावना नहीं है कि यह जल्दबाज़ी में होगा.

प्रधानमंत्री की पाकिस्तान यात्रा शांति प्रक्रिया को गति देने की दिशा में एक अहम क़दम के रूप में देखी जाएगी.

हालाँकि लाहौर और दिल्ली के बीच बस-सेवा शुरू करके और उच्चायुक्तों की नियुक्ति करके दोनों पड़ोसी देशों ने तनाव कम करने की ओर कुछ क़दम तो उठाए हैं लेकिन अभी भी उच्च-स्तर पर बातचीत के कोई आसार नहीं हैं.

इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने कहा है कि भारत पाकिस्तान पर कश्मीर में आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाना बंद करे ताकि बातचीत का रास्ता साफ़ हो सके.

कसूरी ने कई यूरोपीय देशों के दौरे से लौटने के बाद मंगलवार को इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा कि बातचीत का रास्ता भारत की तरफ़ से बंद हुआ है.

उन्होंने अपने इस दौरे में कश्मीर मुद्दे को विभिन्न मंचों पर उठाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>