|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जनरल विज युद्धविराम का जायज़ा लेने निकले
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा और नियंत्रण रेखा पर शुरू हुए युद्धविराम का जायज़ा लेने के लिए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एनसी विज सीमावर्ती इलाक़ों का दौरा कर रहे हैं. वे पहले कश्मीर घाटी का दौरा कर रहे हैं और उसके बाद वे शनिवार को जम्मू जाएँगे. युद्धविराम शुरू होने के बाद से दोनों ओर से कोई गोलाबारी नहीं हुई है लेकिन जनरल विज के दौरा शुरू करने से ठीक पहले जम्मू के सीमावर्ती पुँछ ज़िले में सुरक्षा बलों के साथ हुए संघर्ष में तीन चरमपंथी मारे गए हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना गुरुवार रात को भारत और पाकिस्तान के बीच की नियंत्रण रेखा पर हुई. सेना के एक प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल आरके सेन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मंगलवार से औपचारिक तौर पर युद्ध विराम लागू होने के बाद से नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की ये पहली घटना है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये चरमपंथी हिज़्बुल मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट के थे. एजेंसी का कहना है कि सुरक्षा बलों ने चरमपंथियों को पूँछ नदी पार करते देखा और इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन चरमपंथी मारे गए. दोनों देशों के बीच मंगलवार से युद्धविराम लागू होने के बाद से इस बात की आशंका बनी हुई है कि इस तरह की घटनाओं से युद्धविराम पर बुरा असर पड़ सकता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मीर जफ़रुल्ला ख़ान जमाली ने ईद के मुबारक मौक़े से सीमा पर युद्ध विराम की पेशकश की थी जिस पर भारत ने भी सकारात्मक रुख़ अपनाते हुए सीमा पर गोलीबारी बंद करने का फ़ैसला किया. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी पाकिस्तान जाने के संकेत दिए हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||