|
भारत-पाक परिवहन संबंध मज़बूत करेंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान ने हवाई और समुद्री संपर्क में सुधार लाने का फ़ैसला किया है. दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने को लेकर वाणिज्य सचिवों के बीच दोदिवसीय बातचीत के बाद इस संबंध में एक साझा बयान जारी किया गया. इस बातचीत में भारत के वाणिज्य सचिव एसएन मेनन और पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव सैयद आसिफ़ शाह ने हिस्सा लिया. इसमें आर्थिक सहयोग के लिए गठित संयुक्त समूह की बैठक यथाशीघ्र बैठक बुलाने पर सहमति हुई. साथ ही तय हुआ कि अगली बैठक इस्लामाबाद में होगी. इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार में आनेवाली बाधाओं को कम करने पर चर्चा होगी. दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए एकदूसरे के देशों में बैंकों की शाखाएँ जल्द खोलने पर सहमत हुए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की नवंबर,2004 में भारत यात्रा के दौरान इस मुद्दे पर सहमति हुई थी. दोनों पक्षों ने भारत के सेक्यूरिटीज़ ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) और सेक्यूरिटीज़ ऐंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ़ पाकिस्तान के बीच हुए सहयोग समझौते के बाद हुई प्रगति की भी समीक्षा की गई. दोनों पक्षों ने उम्मीद जताई कि अमृतसर और लाहौर के बीच फाइबर आप्टिक संपर्क जल्द स्थापित किया जा सकेगा. भारत के वाणिज्य सचिव एसएन मेनन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सालाना कारोबार लगभग 60 करोड़ डॉलर के स्तर तक पहुँच गया है. पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव सैयद आसिफ़ शाह ने इस बातचीत को सौहार्दपूर्ण बताया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||